UGC NET Exam First Paper Syllabus and Study Material in Hindi

यू जी सी नेट परीक्षा प्रथम प्रश्नपत्र का पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री (UGC NET Exam First Paper Syllabus and Study Material in Hindi) – यू जी सी नेट परीक्षा प्रथम प्रश्न-पत्र का पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री विस्तार से दिया गया है और UGC NET परीक्षा का प्रथम प्रश्न-पत्र सभी प्रतिभागियों के लिए अनिवार्य होता है। वर्तमान में इसमें कुल 50 प्रश्न होते हैं।

UGC NET Exam First Paper Syllabus

Subject : General Paper on Teaching and Research Aptitude

1st – शिक्षण अभिक्षमता (Teaching Aptitude)

  • शिक्षण : प्रकृति, उद्देश्य, विशेषताएँ और आधारभूत आवश्यकताएँ (Teaching : Nature, Objective, Characteristics and basics requirements)
  • अध्येता की विशेषताएँ (Learner’s Characteristics)
  • शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक (Factors affecting teaching)
  • शिक्षण विधियाँ (Methods of teaching)
  • शिक्षण सहायक सामग्री (Teaching aids)
  • मूल्यांकन प्रणाली (Evaluations systems)

2nd – अनुसन्धान अभिक्षमता (Research Aptitude)

  • अनुसंधान : अर्थ, विशेषताएँ और प्रकार (Research : Meaning, characteristics and types)
  • अनुसन्धान के सोपान (Steps of research)
  • अनुसन्धान  विधियाँ (Methods of research)
  • अनुसन्धान में नैतिकता (Research Ethics)
  • पेपर, लेख, कार्यशाला, संगोष्ठी, सम्मेलन और परिसंवाद (Paper, article, workshop, seminar, conference and symposium)
  • शोध प्रबंधन लेखन : विशेषताएँ एवं प्रारूप (Thesis writing: it’s characteristics and format)

3rd – अध्ययन बोध (Reading Comprehension)

  • इसमें एक गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने की अपेक्षा की जाती है (A Passage to be set with questions to be answered)

4th – संचार (Communication)

  • संचार : प्रकृति, विशेषताएँ, प्रकार, बाधाएँ और कक्षा में प्रभावी संचार (Communication : Nature, Characteristics, types, barriers and effective classroom communication)

5th – तर्क गणितीय तर्क सहित [Reasoning (Including Methematical Reasoning)]

  • अंक श्रेणियाँ, अक्षर श्रेणियाँ, कूटलेखन-कूटवाचन (Number series; Letter series; Coding-Decoding;)
  • सम्बन्ध, वर्गीकरण (Relationship; classification )

6th – युक्तिसंगत तर्क (Logical Reasoning)

  • तर्कों की संरचना की समझ (Understanding the structure of arguments);
  • आगमन एवं निगमन तर्क का विभेदीकरण तथा मूल्यांकन (Evaluating and distinguishing deductive and inductive reasoning);
  • शाब्दिक सादृश्य : शब्द सादृश्य, व्यावहारिक सादृश्य (Verbal analogies : World analogy – Applied analogy);
  • शाब्दिक वर्गीकरण (Verbal classification);
  • युक्तिसंगत तर्क : सरल रेखाचित्र संबंध, बहुरेखाचित्रीय संबंध (Reasoning Logical Diagram : Simple diagrammatic relationship, multi-diagrammatic relationship);
  • वेन रेखाचित्र, विश्लेषणात्मक तर्क (Venn diagram; Analytical Reasoning);

7th – सूचनाओं का विवेचन (Data Interpretation)

  • सूचनाओं के स्त्रोत, समप्राप्ति एवं विवेचन (Source, acquisition and interpretation of data);
  • संख्यात्मक एवं गुणात्मक सूचनाएं (Quantitative and qualitative data);
  • सूचनाओं का रेखाचित्रण एमं मानचित्रण (Graphical representative and mapping of data);

8th – सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी [Information and Communication Technology (ICT)]

  • आईसीटी: अर्थ, लाभ एवं हानि तथा उपयोग (ICT: meaning. advantages, disadvantages and users);
  • साधारण शब्दावली (General abbreviations and terminology);
  • इंटरनेट एवं ई-मेल विधि के मूल तत्व (Basics of internet and e-mailing).

9th – जन एवं प्रयावरण (People and Environment)

  • जन एवं पर्यावरण की अंतर्क्रिया (People and Environment interaction);
  • प्रदूषण का उद्गम (Source of Pollution);
  • प्रदीषण एवं जीवन में उसका प्रभाव (Pollutants and their impact on human life)
  • प्राकृतिक एवं ऊर्जा संसाधनों के अमुरयोजनों का जीवन पर प्रभाव (exploitation of nature and energy resources).
  • प्राकृतिक संकट एवं उनसे बचाव (Natural hazards and mitigation).

10th – उच्च शिक्षा प्रणाली: शासन राजनीति एवं प्रशासन (Higher Education System : Governance, Polity and Administration)

  • भारत में उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान की संस्थाओं की संरचना; औपचारिक एवं दूरस्थ शिक्षा; व्यावसायिक/तकनीकी एवं सामान्य शिक्षा; मूल्य शिक्षण शासन, राजनीति एवं प्रशासन संकल्पना, संस्याएं एवं उनकी अंतरक्रिया (Structure of the institutions for higher learning and research an India; Formal and distance education; professional/technical and general education; value education; governance, polity and administration; concept, institutions and their interactions)

Recommended Books –

NTA NET Exam Paper First

Leave a Comment