दैनिक समसामयिकी 29 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 29 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –
पहली स्वदेशी निमोनिया वैक्सीन लांच –
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश में निर्मित पहली निमोनिया की वैक्सीन ‘न्यूमोसिल’ लांच की है। इसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है।
देश की 100वीं किसान रेल का शुभारंभ –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की 100वीं किसान रेल को 28 दिसंबर को हरी झंडी दिखा दी है। इसके माध्यम से संगोली (महाराष्ट्र) से शालीमार (पश्चिम बंगाल) तक कृषिगत उत्पाद फल व सब्जियों को ले जाया जाएगा।
भारत की पहली चालक रहित रेल का शुभारंभ –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की पहली चालक रहित रेल का शुभारंभ 28 दिसंबर 2020 को किया।
भारत की सबसे युवा मेयर बनीं आर्या राजेंद्रन –
आर्या राजेंद्रन ने मात्र 21 वर्ष की अवस्था में केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम की मेयर बनकर कीर्तिमान स्थापित किया है। केरल के साथ ही ये भारत की सबसे कम उम की मेयर बनने वाली व्यक्ति हैं।
मयिलादुथुराई बना तमिलनाडु का 38वां जिला –
तमिलनाडु की पलानीस्वामी सरकार ने मयिलादुथुराई को तमिलनाडु के 38वें जिले के रूप में घोषित किया। इसे नागपट्टिनम जिले से काटकर बनाया गया है।
सोनू सूद ने लांच की अपनी आत्मकथा –
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अपनी आत्मकथा ‘I am not Messiah’ लांच की। इसकी लेखिका मीना अय्यर हैं।
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में किस तिथि को महामारी की तैयारी के पहले अंतर्राष्ट्रीय दिवस को किस तिथि को मनाया – 27 दिसंबर
हाल ही में ग्लोबल सॉकर अवार्ड्स में किसे प्लेयर ऑफ द् सेंचुरी पुरस्कार दिया गया – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
हाल ही में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने अपने किस पूर्व अध्यक्ष की प्रतिमा का अनावरण किया – अरुण जेटली