दैनिक समसामयिकी 7 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 7 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 7 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

केरल में स्थित राजीव गाँधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के दूसरे परिसर का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया – एमएस गोलवलकर

किस राज्य के मंत्री अनिल विज कोविड-19 की दवाई प्राप्त करने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाये गए – हरियाणा

किसने हाल ही में फार्मूला वन सखिर ग्रैंड पिक्स का खिताब अपने नाम किया – सर्जिया पेरेज

किस अभिनेता का हाल ही में 84 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया – रवि पटवर्धन

वाणिज्यिक व उद्योग मंत्रालय और आयुष मंत्रालय आयुष निर्यात बढाने हेतु किस परिषद का गठन करने जा रहे हैं – निर्यात संवर्धन परिषद

यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष और किस देश के प्रधानमंत्री के बीच ब्रेक्जिट व्यापार वार्ता के आयोजन हेतु सहमति हुई – ब्रिटेन

सिडनी में हुए द्वितीय टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कौनसे देश की टीम जीती – भारत

Leave a Comment