दैनिक समसामयिकी 6 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 6 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 6 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया की दिसंबर 2020 की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद नई रेपो दर क्या है – 4 प्रतिशत

माइक्रोसॉफ्ट ने इमेजिन कप 2021 के भारत संस्करण के लिए कौनसे नॉलेज पोर्टल की शुरुवात की है – राष्ट्रीय कौशल विकास निगम

उच्चतम न्यायालय ने किस प्रकार की चीजों पर जीएसटी को बरकरार रखा है – सट्टा, जुआंलॉटरी

हाल ही में खबरों में रहा बाशार द्वीप किस देश का हिस्सा है – बांग्लादेश

किसे हाल ही में सेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया – ले. जनरल परमजीत सिंह

हाल ही में किसे एशियन ऑफ द् ईयर से सम्मानित किया गया – अदार पूनावाला

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कितना हो गया है – 574.8 बिलियन डॉलर

कौनसा अंतरिक्ष यान क्षुद्रग्रह के नमूने लेकर हाल ही में पृथ्वी पर लौटा – हायाबुसा 2

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?