दैनिक समसामयिकी 8 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 8 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 8 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भारत के दो और शहर शामिल –

मध्यप्रदेश के दो शहर ओरछा व ग्वालियर को हाल ही में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है।

केंद्र सरकार ने दी दो नए चिड़ियाघरों को मान्यता –

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश में दो नए चिड़ियाघरों को मान्यता प्रदान की। इनमें से एक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में और दूसरा बिहार के राजगीर में है।

मिग – 29 पायलट का मिला शव –

पिछले माह एक ऑपरेशन के दौरान अरब सागर क्षेत्र में यह यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मिग-29 के पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव हाल ही में समुद्रतल से प्राप्त हुआ है।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

भाजपा के किस नेता को हाल ही में बिहार से राज्यसभा सांसद चुना गया – सुशील मोदी

किस हिंदी लेखक का हाल ही में निधन हो गया – मधुकर गंगाधर

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार को किसने जीता – इनवेस्ट इंडिया

किस बैंक ने हाल ही में iMobile Pay एप लांच की – ICICI बैंक

‘मिट्टी को जीवित रखना, मिट्टी की जैव विविधता की रक्षा करना’ किस दिवस की थीम रखी गई – विश्व मृदा दिवस-2020

नीति आयोग की आकांक्षात्मक जिलों की अक्टूबर रैंकिंग मे किस जिले को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ – ममित जिला (मिजोरम)

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?