दैनिक समसामयिकी 9 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 9 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 9 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने महाराष्ट्र में अवस्थित किस बैंक का हाल ही में लाइसेंस रद्द कर दिया – कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड

भारत सरकार ने नई बैग पॉलिसी जारी की है, इसमें बैग के भार की अधिकतम मात्रा कितनी तय की गई है – 5 किलोग्राम

‘द सिटी एंड द् सी’ के लेखक कौन हैं जिन्हें हाल ही में तीसरे रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया – राजकमल झा

किस देश ने हाल ही में अपना कृत्रिम सूर्य ‘परमाणू संलयन रियेक्टर’ का सफलतापूर्ण संचालन शुरु किया – चीन

अब तक कितने राज्यों ने ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ सुधार को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है – नौ राज्यों

किस देश ने कोरोना संकट के चलते पूंजीपतियों पर एक नया प्रापर्टी टैक्स लगाया है – अर्जेंटीना

भारत और किस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक का आयोजन हाल ही में किया गया – कतर

फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की 100 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ – एंजेला मर्केल

30 सदस्यीय नेपाल व चीनी सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार माउंट एवरेस्ट की नयी ज्ञात ऊंचाई कितनी है – 8848.86 मीटर

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अब किस खेल को ओलंपिक खेलों में जोड़ लिया है – ब्रेकडांस

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?