दैनिक समसामयिकी 10 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 10 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 10 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

विश्व आर्थिक फोरम 2020 –

अगले साल 2021 में होने वाली विश्व आर्थिक फोरम की मेजबानी सिंगापुर करेगा। इसके अगले साल 2022 में इसका आयोजन इसके पारंपरिक स्थल दावोस (स्विजरलैंड) में होगा।

गौहत्या विरोधी बिल –

कर्नाटक की राज्य सरकार ने 9 दिसंबर 2020 को विधानसभा में गौ हत्या विरोधी बिल को पास किया है।

संपूर्ण देश में वाई-फाई स्थापित करने को मंजूरी –

सरकार ने पूरे देश में सार्वजनिक वाई फाई हाटस्पॉट स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसे ‘पीएम वाणी योजना’ के नाम से जाना जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संसद भवन का शिलान्यास –

नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

रोजगार भविष्य निधि हेतु 22810 करोड़ का फंड –

केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरुवात की है। इसके लिए 22,810 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी है।

भारत के विदेश मंत्री ने की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात –

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद ने द्विपक्षीय विकास सहयोग समझौते के मुद्दे पर अपने अफगान समकक्ष से बात की।

क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने लिया संन्यास –

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्साय लेने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की। इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अब तक 2 टी-20 इंटरनेशनल, 25 टेस्ट, और 38 वनडे मैच खेले। जनवरी 2018 में इन्होंने अपना अंतिम मैच जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?