दैनिक समसामयिकी 1 नवंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 1 नवंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –
भारत ने सुखोई विमान से किया ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण –
इंडियन एयर फोर्स ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायुयान से दागने वाले संस्करण का परीक्षण किया। इसे सुखोई MKI-30 से बंगाल की खाड़ी में दागा गया। यह इस तरह का दूसरा परीक्षण है। इससे पहले इस तरह का परीक्षण अरब सागर में लक्षदीप के पास किया गया था।
हॉलीबुड अभिनेता सर शॉन कानरी का निधन –
हालीबुड के मशहूर अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 31 अक्टूबर को 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। मशहूर फिल्मी कैरेक्टर जेम्स बांड को बड़े पर्दे पर पहचान दिलाने का श्रेय इन्हीं को जाता है। इन्होंने अपनी कुल 7 फिल्मों में जेम्स बांड के किरदार को निभाया। साल 1984 में आयी सर शान कानरी अभिनीत फिल्म Indiana Jones and The Temple of Doom में भारतीय फिल्म कलाकार अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी।