मासिक समसामयिकी नवंबर 2020 (Monthly Current Affairs)

मासिक समसामयिकी नवंबर 2020 (Monthly Current Affairs November 2020) – वर्ष 2020 के नवंबर माह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़ा मंथली करंट अफेयर्स –

अंतर्राष्ट्रीय (देश – विदेश)

  • अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति का चुनाव किसने जीता – जोसेफ बेडेन
  • केंद्र सरकार ने किस खाद्य पदार्थ के बीज के निर्यात पर रोक लगा दी है – प्याज
  • भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस ऐरावत हाल ही में 100 टन की खाद्य सहायता के साथ किस देश पहुँचा – सूडान
  • हाल ही में किस देश के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन शुरु  हुआ – बेलारुस
  • भारतीय मूल के कितने सांसदों को अमेरिका में एक बार फिर चुना गया – चार
  • किस देश ने भारतीय नागरिकों पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाय दिया है – चीन
  • किस देश ने हाल ही में एक ही रॉकेट से 13 सैटेलाइट लांच किये – चीन
  • जापान ने किस क्राउन प्रिंस को जापान के सिंहासन का उत्तराधिकारी घोषित किया – अकिशिनो
  • किस देश ने कोरोना के संकट के चलते सभी डेढ़ करोड़ मिंक को मारने के आदेश दिये – डेनमार्क
  • किस देश में 500 मीटर ऊंचा कोरल रीफ खोजा गया – आस्ट्रेलिया
  • कालिंस डिक्शनरी ने इस साल किस शब्द को वर्ड आफ द इयर घोषित किया – लॉकडाउन

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • किस समूह को अगले 50 वर्षों के लिए मंगलूर हवाई अड्डे का प्रभार मिल गया है – अडानी समूह
  • प्रसार भारती ने हाल ही में कितने नए शिक्षा चैनल लांच किये – 51
  • केंद्र सरकार ने देश में टेलिविजन रेटिंग एजेंसियों पर दिशा निर्देश की समीक्षा हेतु किसकी अध्यक्षता में समिति गठित की – शशि शेखर वेम्पती
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने किस संस्थान में भारतीय ज्ञान प्रणाली हेतु उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की – आईआईटी खड़गपुर
  • किस मंत्रालय का नाम बदलकर ‘बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय’ रखा जाएगा – जहाजरानी मंत्रालय
  • हारून इंडिया द्वारा जारी भारत के दानवीरों की सूची में शीर्ष पर कौन है – अजीम प्रेमजी

भारतीय राज्य

  • किस राज्य सरकार ने सब्जियों व फूलों के लिए वायनाड जिले में इंडो-डच सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की शुरुवात की – केरल
  • कोविड-19 के चलते किस राज्य ने पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है – राजस्थान
  • किस राज्य सरकार ने गरीब परिवारों और सार्वजनिक कार्यालयों के लिए मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान करने की योजना शुरु की – केरल
  • किस राज्य सरकार ने कोरोना संकट के चलते राज्य में 30 नवंबर तक लॉकडाउन बढा दिया है – पश्चिम बंगाल
  • किस राज्य ने चीनी पटाखों के आयात व बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया – हरियाणा
  • फर्राटा धाविका दुती चंद्रा को किस राज्य ने समय से पहले ही पदोन्नति देने की घोषणा की – ओडिशा
  • किस राज्य सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में राज्य के लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की – हरियाणा
  • किस राज्य में अवस्थित पन्ना टाइगर रिजर्ब को यूनेस्को ने बायोस्फिर रिजर्ब घोषित किया गया – मध्यप्रदेश
  • हाल ही में सीबीआई के साथ आम सहमति समझौते को बापस लेने वाला 5वां राज्य कौनसा है – केरल
  • किस राज्य ने ई-वाहनों पर 100 प्रतिशत टैक्स छून देने की घोषणा की है – तमिलनाडु
  • किस राज्य सरकार ने 7 से 30 नवंबर तक राज्य में पटाखे जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया – दिल्ली
  • टाटा टेक्नालाजीज  ने किस राज्य के 150 आईटीआई के आधुनिकीकरण हेतु राज्य सरकार से करार किया है – कर्नाटक
  • किन भारतीय राज्यों में सीमा विवाद के चलते सीमा सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी – असम व मिजोरम
  • किस राज्य में भारत के सबसे लंबे सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन किया गया – उत्तराखंड
  • देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में रो-पैक्स फेरी सुविधा की शुरुवात की – गुजरात
  • केंद्र सरकार के पढ़ना लिखना प्रोग्राम में हाल ही में कौनसा राज्य शामिल हुआ – केरल
  • गुजरात विधानसभा की 6 सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर किस पार्टी की जीत हुई है – बीजेपी
  • मध्यप्रदेश की कितनी विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव हुए – 28

नियुक्ति

  • केंद्र सरकार ने नया मुख्य सूचना आय़ुक्त किसे नियुक्त किया – यशवर्धन कुमार सिन्हा
  • इंटर पार्लियामेंटरी यूनियन का नया अध्यक्ष कौन बना – दुआर्ते पचेको
  • HDFC बैंक के मुख्य सूचना अधिकारी कौन बने – रमेश लक्ष्मीनारायण
  • ज्ञानेंद्रो निगोंबम को हॉकी इंडिया का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है, ये किस राज्य के हैं –  मणिपुर

निधन

  • जेम्स बांड के किरदान को बड़े पर्दे पर लाने वाले किस हालीबु़ अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया – सर शॉन कानरी
  • किस वायलन वादक का हाल ही में चेन्नई में निधन हो गया – टी. एन. कृष्णन
  • हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मेसुत येलमाज का निधन हो गया – तुर्की
  • किस फिल्म अभिनेता का हाल ही में 46 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया – फराज खान

विज्ञान व तकनीक

  • ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायुयान से दागने वाले संस्करण का परीक्षण किसने किया – भारतीय वायुसेना
  • किस भारतीय सेलफोन कंपनी ने बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन IN Note -1 और IN 1-B लांच किये – माइक्रोमैक्स
  • इसरो ने PSLV C-49 के माध्यम से कितने उपग्रहों को लांच किया – 10 उपग्रह

खेल जगत

  • किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में आईपीएल का खिताब 5वीं बार अपने नाम किया – मुम्बई इंडियंस
  • टी-20 में 1000 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने – क्रिस गेल
  • बीसीसीआई ने आगामी महिला टी-20 क्रिकेट के लिए किस कंपनी को टाइटल स्पांसर घोषित किया – जियो
  • क्रिकेटर शेन वॉटसन ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, वे आईपीएल की किस टीम की ओर से खेलते थे – चेन्नई सुपर किंग्स
  • आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के किस संस्थापक निदेशक का हाल ही में निधन हो गया – डॉन टेलबोट
  • किस देश के क्रिकेटर मर्लोन सैमुअल्स ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया – वेस्टंडीज
  • विकेटकीपर रहे किस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी का कोच नियुक्त किया गया है – ल्यून रांकी
  • हाल ही में फार्मूला वन रेश किसने जीती – लुईस हैमिल्टन
  • अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू से पहले 100 आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने – सूर्य कुमार यादव

आर्थिक जगत

  • केंद्र सरकार ने 16 राज्यों व 3 केंद्र शासित प्रदेशों के कितनी धनराशि जीएसटी मुआवजे के रुप में आवंटित की हैं – 6000 करोड़
  • हाल ही में किस ई कामर्स कंपनी ने मोबाइल गेमिंग स्टार्टअप मोर्चा का अधिग्रहण किया – फ्लिपकार्ट
  • इटली की ऊर्जा अवसंरचना फर्म सनम ने किस भारतीय कंपनी के साथ समझौता किया – ग्रीनको

सम्मान व पुरस्कार

  • इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से किस अभिनेता को सम्मानित किया गया – ओमपुरी

योजनाएं

  • भारतीय रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा हेतु रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मदद से किस पहल की शुरुवात की – मेरी सहेली
  • किस राज्य सरकार ने विटामिन बी12, आयरन व फोलिक अम्ल समृद्ध फोर्टिलाइड चावल के वितरण की योजना बनाई है – छत्तीसगढ

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?