दैनिक समसामयिकी 27 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 27 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –
किरण हेल्पलाइन –
केंद्र सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए किरण नाम से एक हेल्पलाइन की शुरुवात की है। यह हेल्पलाइन निशुल्क है। इसकी शुरुवात 3 सितंबर 2020 से की जा रही है। इसके लिए सरकार ने एक नम्बर 1800-599-0019 शुरु किया है। इसके माध्यम से कुल 13 भाषाओं में बात की जा सकती है।
जम्मू-कश्मीर के कृषि विभाग ने हाल ही में किस उत्पाद की ई-नीलामी हेतु पोर्टल लांच किया – केसर
माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड में तमाम दिग्गज गणितज्ञों के रिकार्ड तोड़कर विश्व के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर बन गए हैं – नीलकंठ भानु प्रकाश
आरबीआई मुक्त बाजार परिचालन के जरिए कुल कितनी रकम की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बेच करेगा – 20000 करोड़
द् आर्मी 2020 इंटरनेशनल मिलिट्री एंड टेक्निकल फोरम का आयोजन किस शहर में हो रहा है – मॉस्को
हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति पास्कल लिसौबा का निधन हो गया – कांगो गणराज्य