मासिक समसामयिकी अप्रैल 2020 (Monthly Current Affairs April 2020) – वर्ष 2020 के अप्रैल माह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा मंथली करंट अफेयर्स –
रिजर्ब बैंक का स्थापना दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 1 अप्रैल
हाल ही में ‘मोदी किचन की शरुवात कहाँ पर की गई – कोयंबटूर (तमिलनाडु)
किस राज्य ने हाल ही में मोबाइल हैंडवाश सुविधा की शुरुवात की है – आंध्रप्रदेश ने
हाल ही में वाट्सअप बैंकिंग की शुरुवात किस बैंक द्वारा की गई है – आईसीआईसीआई बैंक
कोविड – 19 से निपटने के लिए हाल ही में हुई जी-20 वर्चुअल समिट की अध्यक्षता किस देश ने की – सऊदी अरब
किस राज्य सरकार ने कोविड – 19 के चलते पेंशनधारकों को घर पर ही पेंशन देने की घोषणा की – पश्चिम बंगाल
हाल ही में किसने यूनाइटेड नेशन पेंशन कोष से इस्तीफा दे दिया – सुधीर राजकुमार ने
हाल ही में अर्जुन देव का निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से संबंधित थे – इतिहासकार
केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में कितने वर्ष से रह रहे लोगों को नागरिकता प्रदान करने की घोषणा की है – 15 वर्ष
कोविड 19 के चलते केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में कितने रुपये की वृद्धि की है – 20 रुपये
इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में कितने वित्तीय कोष के पैकेज की घोषणा की है – 6 करोड़ 10 लाख पौंड
हाल ही में भारत सरकार द्वारा कोविड – 19 को ट्रैक करने हेतु कौनसी एप्लिकेशन विकसित की गई है – आरोग्य सेतु
हाल ही में नासा द्वारा किस मिशन की घोषणा की गई – सनराइस मिशन
कोविड – 19 परियोजना हेतु विश्व बैंक ने कितनी धनराशि देने की घोषणा की – 1 अऱब डॉलर
हाल ही में लंदन में 4000 बैड का कौनसा हॉस्पिटल बनाया गया – नाइटेंगल हॉस्पिटल
कोरोना वायरस शब्द पर हाल ही में किस देश ने प्रतिबंध लगा दिया है – तुर्कमेनिस्तान
हाल ही में किस राज्य ने वाट्सअप पर कोरोना चैटबोट की शुरुवात की है – दिल्ली
साल 2021 में एशियाई युवा खेलों का आयोजन किस देश में किया जाएगा – चीन
हाल ही में विश्व का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति किसे चुना गया – बॉव बेटन को
हाल ही में कोरोना केयर किसके द्वारा लांच किया गया – फोन पे
देश के पहले कोरोना मेडिकल कॉल सेंटर की शुरुवात कहां पर की गई – नोएडा (उत्तर प्रदेश)
‘मो प्रतिवा’ कार्यक्रम की शुरुवात कहां पर की गई – ओडिशा
जस्टिस रजनेश ओसवाल को हाल ही में किस हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया – लद्दाख हाईकोर्ट
राष्ट्रीय सामुदायिक दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया – 5 अप्रैल
हाल ही में किस तिथि को समता दिवस मनाया गया – 5 अप्रैल
किस तिथि को हाल ही में राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया गया – 5 अप्रैल
हाल ही में किसे एनटीपीसी का मानव संसाधन निदेशक नियुक्त किया गया – दिलीप कुमार
किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में कोविड 19 फैक्ट चेक यूनिट की शुरुवात की गई – सूचना व प्रसारण मंत्रालय
हाल ही में किसे विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया – अनुराग श्रीवास्तव
हाल ही में किस संस्था द्वारा नवीन पटनायक को सम्मानित किया गया – पेटा इंडिया
वी सेफ टनल हाल ही में कहां पर स्थापित किया गया – तेलंगाना
तीन बार के ग्रैमी विजेता जिनका हाल ही में निधन हो गया – बिल विथर्स
किस तिथि को हाल ही में महिला चिकित्सा दिवस मनाया गया – 7 अप्रैल
किस तिथि को हाल ही में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया – 7 अप्रैल
किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिबरिल का कोविड – 19 से निधन हो गया – लीबिया के
हाल ही में किस राज्य ने कोरोना के विरुद्ध 5टी योजना की शुरुवात की – दिल्ली
हाल ही में किसके द्वारा रक्षा सर्व एप की शुरुवात की गई – छत्तीसगढ़ पुलिस
किस राज्य ने कोरोना के विरद्ध कार्यरत पुलिस व अन्य सरकारी कर्मियों को 50 लाख रुपये के बीमा कवर की घोषणा की – मध्यप्रदेश
किस कन्नड़ अभिनेता का हाल ही मे निधन हो गया – बुलेट प्रकाश
भारत ने हाल ही में किस मलेरियारोधी दवा के निर्यात को मंजूरी प्रदान कर दी है – हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कोरोना से लड़ने हेतु हाल ही में कितनी धनराशि देने की घोषणा की – 7500 करोड़
हाल ही में फेसबुक ने कपल्स के लिए किस चैटिंग एप की शुरुवात की है – Tuned
हाल ही में ऑपरेशन शील्ड की शुरुवात किस राज्य में की गई – दिल्ली
एडीबी द्वारा हाल ही में भारत को कोरोना से लड़ने हेतु कितनी धनराशि देने की घोषणा की – 16700 करोड़ रुपये
किस राज्य सरकार ने हाल ही में डॉक्टर व नर्सों को वेतन दोगुना करने की घोषणा की – हरियाणा
सीआरपीएफ शौर्य दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया – 9 अप्रैल
किस संस्थान द्वारा हाल ही में निजी सुरक्षा उपकरण को विकसित किया गया – आईआईटी कानपुर
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया – 11 अप्रैल
संयुक्त राज्य अमेरिका में हाल ही में किस तिथि को नेशनल पेट डे मनाया गया – 11 अप्रैल
अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया – 12 अप्रैल
हाल ही में किस संस्थान द्वारा डिजिटल स्टेथोस्कोप को विकसित किया गया – आईआईटी मुंबई
भारत के किस राज्य में हाल ही में फूड बैंक नामक पहल की शुरुवात की गई – मणिपुर
किस तिथि को हाल ही में वैशाखी पर्व मनाया गया – 13 अप्रैल
सैनेटाइजिंग टलन स्थापित करने वाला पहला स्टेशन कौनसा बना – अमहदाबाद स्टेशन
हाल ही में किसे कर्नाटक बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया – एम. एस. महाबलेश्वर
हाल ही में किसे यूनियन बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया – विरुपाक्ष मिश्रा
किस देश ने हाल ही में चमगादड़ों की दो प्रजातियों में कोविड – 19 का पता लगाया है – भारत
हाल ही में किसने महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है – पोकरस्टार्स इंडिया
हाल ही में किसने रोहित शर्मा को अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है – क्रिक किंगडम
विश्व कला दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया – 15 अप्रैल
हाल ही में अखिल भारतीय कृषि परिवहन कॉल सेंटर का शुभारंभ कहाँ पर किया गया – नई दिल्ली
किस देश ने हाल ही में एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया – उत्तर कोरिया
किस तिथि को विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है – 17 अप्रैल
हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा ‘देखो अपना देश’ श्रृंखला की शुरुवात की गई – पर्यटन मंत्रालय
किस देश के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का हाल ही में कोविड – 19 के कारण निधन हो गया – नाइजीरिया
हाल ही में किस राज्य में SMILE परियोजना की शुरुवात की गई – राजस्थान
भारतीय रिजर्ब बैंक ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया – मापुसा शहरी बैंक
डीआऱडीओ ने अपनी परीक्षण सुविधा को ग्वालियर से कहां स्थानांतरित कर दिया – दिल्ली
किस राज्य ने हाल ही में ‘कोविड मदत’ की शुरुवात की – महाराष्ट्र
किस बैंक ने हाल ही में सुरक्षा ग्रिड अभियान की शुरुवात की – एचडीएफसी
हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना रोगियों को हर माह 10 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की – मध्यप्रदेश
किस तिथि को वर्ल्ड वाइस डे मनाया गया – 16 अप्रैल
हाल ही में विश्व धरोहर दिवस किस तिथि को मनाया गया – 18 अप्रैल
हाल ही में विश्व यकृत दिवस किस तिथि को मनाया गया – 19 अप्रैल
भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में सांप की कौनसी प्रजाति की खोज की गई – सालजार पिट वाइपर
हाल ही में किस तिथि को चीनी भाषा दिवस मनाया गया – 20 अप्रैल
सामुदायिक रसोई को जियो टैग देने वाला भारत का पहला राज्य – उत्तर प्रदेश
हाल ही में मिशन अन्ना सेवा की शुरुवात किसके द्वारा की गई – रिलायंस फाउंडेशन
हाल ही में विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस किस तिथि को मनाया गया – 21 अप्रैल
किस तिथि को हाल ही में सिविल सेवा दिवस मनाया गया – 21 अप्रैल
किसे हाल ही में राष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया – कपिलदेव त्रिपाठी
हाल ही में गूगल ने दृष्टिबाधितों हेतु किस नाम से एक ब्रेल कीबोर्ड विकसित किया है – टॉकबैक
किस कंपनी द्वारा बांग्लादेश में थर्ड पार्टी फैक्ट चेकिंग सिस्टम की शुरुवात की गई – फेसबुक