12 जनवरी 2020 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 12 जनवरी 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –
जनगणना 2021 –
साल 2021 में होने वाली जनगणना की प्रक्रिया की शुरुवात 1 अप्रैल 2020 से होने जा रही है। इस जनगणना में लोगों से कुल 31 सवाल पूंछे जाएंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा ने पारित किया जाति आधारित जनगणना का प्रस्ताव –
हाल ही में महाराष्ट्र की विधानसभा ने साल 2021 की जनगणना के लिए जाति आधारित गणना करने संबंधी एक प्रस्ताव को पारित किया है। इस प्रस्ताव में देश में ओबीसी जनसंख्या को जानने के लिए केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना कराने का अनुरोध किया गया है।
ओमान के शासक की मृत्यु पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक –
हाल ही में ओमान के सुल्तान काबूस का निधन हो गया इसके चलते भारत सरकार ने देश में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। सुल्तान पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। इनकी मृत्यु के बाद इनके चचेरे भाई हैसम बिन तारिक ओमान के नए शासक बने हैं। ये अब तक ओमान के संस्कृति मंत्रालय का कार्य संभाल रहे थे।