दैनिक समसामयिकी 10 नवंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 10 नवंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 10 नवंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

शांति और विश्वास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (10 नवंबर)

वाट्सअप को मिली UPI के लिए मंजूरी –

वाट्सअप को चरणबद्ध तरीके से यूपीआई के साथ कार्य करने हेतु नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मंजूरी प्राप्त हो गई है। भारत में वाट्सअप के 40 करोड़ यूजर हैं।

डेनमार्क ने दिया 15 मिलियन मिंक को मारने का आदेश –

कोरोना संकट के चलते डेनमार्क ने देश के सभी डेढ़ करोड़ मिंक को मारने का आदेश दिया है। यह कदम स्वास्थ्य अधिकारियों से किये गए परामर्श व सिफारिश के बाद उठाया गया है। दरअसल कोराना वायरस इन स्तनधारी प्राणियों में उत्परिवर्तित कर गया है।

आस्ट्रेलिया में खोजा गया 500 मीटर ऊंचा कोरल रीफ –

आस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ में बड़े पैमाने पर प्रवाल भित्ति की खोज की गई है। यह खोज श्मिट ओशन इंस्टीट्यूट के अनुसंधान पोत ‘फल्कोर’ के द्वारा की गई।

केंद्र सरकार के ‘पढ़ना लिखना अभियान’ में शामिल हुआ केरल –

केंद्र सरकार ने इस कार्यक्रम के तहत साल 2030 तक देश को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। केरल इस अभियान में शामिल होने के बाद इसके लिए केंद्र सरकार से फंड प्राप्त करेगा।

चीन ने एक ही रॉकेट से लांच किये 13 उपग्रह –

हाल ही में चीन ने लांग मार्च – 6 रॉकेट से 13 सैटेलाइट्स को लांच किया है। इसमें 10 उपग्रह अर्जेंटीना के शामिल हैं।

मुम्बई इंडियंस ने 5वीं बार अपने नाम किया IPL खिताब –

आज 10 नवंबर 2020 को देर रात सम्पन्न हुए दिल्ली व मुम्बई के बीच IPL के फाइनल मुकाबले में मुम्बई की टीम ने जीत हासिल की। इससे पहले मुम्बई साल 2013, 2015, 2017, 2019 में भी आईपीएल की ट्राफी अपने नाम कर चुका है।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

हाल ही में प्रथम नॉर्डिक-बाल्टिक कान्क्लेव को किस भारतीय मंत्री ने संबोधित किया – एस. जयशंकर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ पर 614 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं को लांच किया – वाराणसी

इसरो ने PSLV C-49 के माध्यम से कितने उपग्रहों को लांच किया – 10 उपग्रह

किस राज्य ने फसल अवशेषों को जलाने के बारे में जागरूकता अभियान शुरु किया – उत्तर प्रदेश

हाल ही में एटा नामक तूफान ने किस देस को प्रभावित किया – ग्वाटेमाला

Leave a Comment