दैनिक समसामयिकी 14 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 14 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 14 सितम्बर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

इमामी ने जुही चावला को बनाया अपना ब्रांड अम्बेसडर –

कंपनी ने अपने स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों की नई श्रंखला बोरोप्लस के लिए जुही चावला को अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है।

यूनिसेफ ने आयुष्मान खुराना को बाल अधिकार अभियान का सेलेब्रिटी एडवोकेट बनाया –

बाल हिंसा संबंधी अपराधों को समाप्त करने की दिशा में आयुष्मान खुराना यूनिसेफ की सहायता करेंगे।

स्वामी अग्निवेश का निधन –

आर्य समाज के अग्रणी चेहरे स्वामी अग्निवेश का 81 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। इन्होंने साल 1970 में आर्य सभा नामक राजनीतिक पार्टी बनाई थी।

मेघालय ने लांच किया भारत का सबसे बड़ा Piggery Mission –

इस मिशन के तहत राज्य सरकार कुल 209 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसका उद्देश्य आने वाले 3 सालों में डेढ़ सौ करोड़ रुपये की कीमत के Pork वार्षिक आयात को कम करना है।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?