दैनिक समसामयिकी 16 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 16 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 16 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

विजय दिवस (16 दिसंबर) –

भारत की पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध को 49 साल हो चुके हैं। इसी तारीख को साल 1971 ई. में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। इस उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में स्वर्णिम विजय मशाल को प्रज्वलित किया।

भारतीय पहलवान श्रीपति खाचराले का निधन –

साल 1959 में हिंद केसरी से सम्मानित भारत के प्रसिद्ध पहलवान श्रीपति खाचराले का हाल ही में कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। इन्हें महाराष्ट्र की राज्य सरकार द्वारा शिवाजी छत्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अब सन्नी देओल को मिली वाई-कैटेगरी की सुरक्षा –

केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने भारतीय फिल्म अभिनेता व भाजपा सांसद सन्नी देवल को वाई-श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। सन्नी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद हैं।

बिहार सरकार ने राज्य के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी –

बिहार की राज्य सरकार ने बिहार की जनता को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही वैक्सीन उपलब्ध होने पर राज्य में इसे जनता को मुफ्त में देने का रास्ता साफ हो गया है।

प्रधानमंत्री ने कच्छ में किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत-म्यांमार बैठक –

हाल ही में भारत और म्यांमार के बीच ड्रग कंट्रोल पर पांचवीं द्विपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया।

युद्धपोत हिमगिरि का कोलकाता में जलावरण –

गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने इसे प्रोजेक्ट 17ए के तहत बनाया है। यह राडार की नजरों से बचने में सक्षम भारत का पहला युद्धपोत है। यह पूर्ण रूप से स्वदेशी पोत है। इसकी लम्बाई 149 मीटर और भार वहन क्षमता 6670 टन है।

आधार की तरह डिजिटल होगा वोटर आईडी कार्ड –

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आने वाले समय में वोटर आईडी को भी डिजिटल रूप में अपने फोन में रखा जा सकेगा।

करेंट अफेयर्स एक पंक्त में –

किस देश ने हाल ही में अंगारा ए5 हैवी लिफ्ट रॉकेट को लांच किया – रुस

26 जनवरी 2021 को भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस राष्ट्र के प्रमुख को मुख्य अतिथि बनाया जाएगा – ब्रिटेन

तेलंगाना हाई कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनीं – जस्टिस हिमा कोहली

Leave a Comment