दैनिक समसामयिकी 2 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 2 अक्टूबर (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 2 अक्टूबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (2 अक्टूबर) –

2 अक्टूबर के दिन भारत के दो महान व्यक्तित्वों महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था। लालबहादुर शास्त्री भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री थे। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती को प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

केरल में बनेगा राज्य का पहला मेगा फूड पार्क –

केरल राज्य में खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) के क्षेत्र को विकसित करने हेतु राज्य में मेगा फूड पार्क के निर्माण की घोषणा की गई है। यह केरल का पहला और देश का 20वां मेगा फूड पार्क होगा। यह केरल के पलक्कड़ जिले में स्थापित किया जाएगा।

देवयानी उत्तम खोबरागड़े को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया – कंबोडिया

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया – ले. जनरल हरिंदर सिंह

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में किसानों के लिए जल कल योजना की शुरुवात की है – आंध्र प्रदेश

रक्षा मंत्रालय ने पहली बार किस निजी क्षेत्र की कंपनी को 10 लाख हैंड ग्रेनेड बनाने का आर्डर दिया है – इकोनोमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड

वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म ने अपना ब्रांड अम्बेस्डर किसे नियुक्त किया है – आमिर खान

अबूधाबी बेस्ड मुबादला इन्वेस्टमेंट ने रिलायंस रिटेल में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी लेने का निर्णय किया – 1.4 प्रतिशत

किस कंपनी ने हाल ही में सौरभ गांगुली को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया – बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी

कौनसा देश एस्टेरॉयड के खनन हेतु अंतरिक्ष में एक रोबोट भेज रहा है – चीन

म्यांमार में स्थित किस बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरु कर देगा – सित्वे बंदरगाह

भारत किस देश में 100 बेड वाले अस्पताल और 22 हजार सीटों वाले क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा – मालदीव

भारत के सबसे बड़े किस हस्तकला और जैविक उत्पाद बाजार को लांच किया गया है – ट्राइब्स इंडिया

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?