22 अप्रैल 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 22 अप्रैल 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –
व्लादिमीर जेलेंस्की बने यूक्रेन के नए राष्ट्रपति –
यूक्रेन में हुए राष्ट्रपति चुनाव में वहां के टीवी के हास्य कलाकार जेलेंस्की को जीत हांसिल हुयी। इन्हे कुल 73.19 % वोट प्राप्त हुए। इनके विरुद्ध वहां के वर्तमान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को 24.48 % वोट प्राप्त हुए।
स्पेस-एक्स के यात्री कैप्सूल का अंतिम परीक्षण फेल –
इसके अब तक के शुरुवाती परीक्षण सफल रहे थे। पैसेंजर केप्सूल क्रू-ड्रैगन के इंजन से धुंआ निकलने के कारण अंतिम परीक्षण असफल हो गया।
जेट एयरवेज के बोर्ड से नसीम जैदी का इस्तीफ़ा –
नसीम जैदी भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। ये अगस्त 2018 में जेट एयरवेज से जुड़े थे। बैंक का कर्ज न चुका पाने के कारण जेट एयरवेज कंपनी भारी आर्थिक संकटो से जूझ रही है।
IPL में 500 चौके लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने शिखर धवन –
दिल्ली केपिटल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इन्होने यह मुकाम किंग्स-11 पंजाब के विरुद्ध मैच खेलते समय हासिल किया। उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल के 153 वे मैच खेलते समय हासिल की।
क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित –
अफगानिस्तान ने इस बार होने वाले वनडे क्रिकेट विश्कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। गुलबदीन नैब इस टीम के कप्तान होंगे। इस विश्कप का पहला मैच अफगानिस्तान आस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगा।
रविचंद्र अश्विन पर 12 लाख रूपये का जुर्माना –
पंजाब क्रिकेट टीम के कप्तान अश्विन पर यह जुर्माना समय से ओवर ख़त्म न करने के लिए लगाया गया है।