दैनिक समसामयिकी 23 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 23 अक्टूबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –
स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020
स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 के अनुसार साल 2019 में वैश्विक स्तर पर भारत ने सर्वाधिक वायु प्रदूषण दर्ज किया। यह रिपोर्ट अमेरिका स्थित हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट एंड ग्लोबल बर्डन ऑफ डिसीज द्वारा तैयार की गई।
अमेरिका ताइवान को देगा उन्नत एयर टू ग्राउंड मिसाइल –
अमेरिका 1 अरब डॉलर में ताइवान को उन्नत एयर टू ग्राउंड मिसाइल बेचने जा रहा है। चीन की बढ़ती शक्ति के चलते ताइवान अपने सुरक्षा बल को मजबूत कर रहा है।
भारतीय नौसेना में कमीशन की गई आईएनएस करावत्ती –
एंटी सबमरीन वारफेयर स्टील्थ कार्वेट आईएनएस करावत्ती को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है।
तमिलनाडु ने शुरु की स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना –
तमिलनाडु की राज्य सरकार ने 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू की है। इसके तहत ऑडियो विजुएल शिक्षण सामग्री का उपयोग किया जाता है। इस परियोजना से शिक्षण कार्य अधिक प्रभावी तरीके से संपन्न होगा।
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –
DRDO ने हाल ही में किस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का अंतिम उपयोगकर्ता परीक्षण किया – नाग
आयुष मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने कहाँ पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में क्षेत्रीय रॉ ड्रग रिपोजिटरी का उद्घाटन किया – नई दिल्ली
किस श्रेणियों को छोड़कर अन्य सभी मौजूदा वीजा को पुनरस्थापित किया जाएगा – पर्यटक, चिकित्सा, व इलेक्ट्रानिक
वर्तमान में रॉ चीफ कौन हैं जिन्होंने हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से काठमांडू में मुलाकात की – सामंत कुमार गोयल
भारतीय रिजर्ब बैंक ने हाल ही में हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए न्यूनतम Net Owned Fund (NOF) का आकार कितना तय किया – 25 करोड़ रुपये
औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की नई श्रंखला किस वर्ष को आधार वर्ष मानकर जारी की गई – 2016
लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन द्वारा किसे प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया गया – साद अल हरीरी