दैनिक समसामयिकी 26 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 26 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 26 सितम्बर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

गैर संचारी रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों में अपने उत्कृष्ट योगदान हेतु किस राज्य ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता – केरल

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के क्षेत्रीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया – खुशी चिंदालिया

जैव विविधता पर सितंबर 2020 में हुई मंत्री स्तरीय गोलमेज वार्ता की मेजबानी किस देश ने की – चीन

रसायन व उर्वरक मंत्रालय द्वारा हाल ही में देश में कितने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की गई – 10

हाल ही में पृथ्वी-2 मिसाइल का परीक्षण किस संगठन द्वारा किया गया – DRDO

कांफ्रेंस ऑन इंटरेक्शन एंड कांफिडेंस बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया – 2020 का अध्यक्ष किस देश को बनाया गया है – कजाकिस्तान

कौनसा बैंक ‘सेफ पे’ नाम से फोन पर संपर्क रहित डेविड कार्ड लेनदेन सुविधा शुरु करने वाला है – आईसीआईसीआई

हाल ही में बेलारुस के राष्ट्रपति के छठे कार्यकाल हेतु किसने शपथ ग्रहण की – अलेक्जेंडर लुकाशेंको

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?