दैनिक समसामयिकी 29 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 29 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 29 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

अनलाॉक – 4

1 सितंबर ले शुरु हो रहे अनलॉक-4 के लिए गृहमंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत खेल, मनोरंजन, मेट्रो, और धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों की इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी गई है। इन कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोगों के एकत्रित होने की इजाजत दी गई है। परंतु कंटेनमेंट जोन में इसका कड़ाई से पालन होना अनिवार्य है। यह आदेश 21 सितंबर से लागू होगा। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व शैक्षणिक संस्थानों मे नियमित क्लास गतिविधियों के लिए 30 सितंबर तक रुकना पड़ेगा।

चैडविक बोसमैन का निधन –

हॉलीबुड फिल्म अभिनेता चैडविक बोसमैन का निधन हो गया है। इन्हें लोग ब्लैक पैंथर के रोल के लिए जानते हैं।

 

हाल ही में किस राज्य ने स्वयं को संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत लाने हेतु प्रस्ताव पारित किया है – अरुणाचल प्रदेश

किस राज्य की लोक गायिका अर्चना महंत का हाल ही में निधन हो गया – असम

भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा स्थापित AI पर नए फोरम का प्रमुख किसे बनाया गया है – संदीप पटेल

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार एमबीबीएस के कोर्स में किस नए माड्यूल को जोड़ा जाएगा – महामारी प्रबंधन

Leave a Comment