3 दिसंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 3 दिसंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस ( 03 दिसंबर ) –
समाज में दिव्यांगों के विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्व भर में 03 दिसंबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है।
कराधान कानून ( संशोधन ) विधेयक – 2019
लोकसभा ने 02 दिसंबर 2019 को कराधान कानून (संशोधन ) विधेयक – 2019 को पास कर दिया है। इसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया था। यह विधेयक आयकर कानूनों में बदलाव लाने हेतु लाया गया है। इसके तहत कारपोरेट टैक्स की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत औऱ नई मैन्यूफैक्टरिंग कंपनियों हेतु 15 प्रतिशत कर दिया गया है।
इलेक्ट्रिक सिगरेट निषेध विधेयक – 2019
संसद से इलेक्ट्रिक सिगरेट निषेध विधेयक को पास कर दिया गया है। विधेयक के अनुसार ई – सिगरेट का भंडारण भी दंडनीय होगा। इसका उल्लंघन करने वालों को 50 हजार रुपये का आर्थिक दंंड और 6 माह तक के कारावास या दोनों की सजा का प्रावधान किया गया है। यह विधेयक पहले लोकसभा तत्पश्चात राज्यसभा से पारित कर दिया गया। इस विधेयक पर संसद में हुई चर्चा में इसके अतिरिक्त अन्य तंबाकू उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही गई।