अलीगढ़ उत्तर प्रदेश (Aligarh Uttar Pradesh)

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश (Aligarh Uttar Pradesh) – यह नगर तालों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए इसे तालानगरी के नाम से भी जाना जाता है। अलीगढ़ जिले को पहले कोल क्षेत्र के नाम से जाना जाता था। यहाँ पर 1942 में हरदुआगंज ताप विद्युत केंद्र, हरदुआगंज की स्थापना की गयी थी। यहाँ पर 1875 में सर सय्यद अहमद खां ने मोहम्डन एंग्लो ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना की थी जिसे 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना दिया गया। अलीगढ़ में कुल 05 तहसीलें कोल, अतरौली, खैर, इगलास, गभाना हैं।

अलीगढ़ एक नजर में (Aligarh At a Glance)

जिला अलीगढ़
उपनाम ताला नगरी
क्षेत्रफल 3650 वर्ग किमी
जनसंख्या (2011) 2992286
जनसंख्या दशकीय वृद्धि 22.8 %
जनघनत्व 1007
लिंगानुपात 882
साक्षरता 67.5 %
तहसीलें 05
विकासखंड 12
गाँव 1184
मिट्टियाँ काली मिट्टी, दोमट मिट्टी
नदियाँ गंगा, यमुना
कृषि जलवायु पश्चिमी मैदान
नदी परियोजनाएं ऊपरी गंगा नहर, निचली गंगा नहर
मेला/महोत्सव अलीगढ़ नुमाइश
भाषाएँ हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी
ताप विद्युत् गृह (NTPC) हरदुआगंज (1942)
यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU),
मंगलायतन यूनिवर्सिटी, जामिया उर्दू मुक्त विश्वविद्यालय

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?