जिला बरेली सामान्य ज्ञान (Bareilly District General Knowledge)

जिला बरेली सामान्य ज्ञान (Bareilly District General Knowledge) – यह उत्तर प्रदेश का 8 वां महानगर और भारत का 50 वां सबसे बड़ा शहर है। रामगंगा नदी के तट पर बसा यह जिला रुहेलखण्ड के ऐतिहासिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह दियासलाई उद्योग और मांझा उद्योग का प्रमुख केंद्र है। शहर के प्राचीन शिव मंदिरों धोपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, त्रिवटी नाथ, वनखण्डी नाथ मंदिर के कारण इसे नाथनगरी के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही यहाँ ज़री का कारोबाऱ भी बहुत बड़े स्तर होता है इसीलिए इसे को ज़री नगरी भी कहा जाता है। यहाँ की प्रमुख दरगाह – आला हजरत की दरगाह है। बरेली जिले का कुल क्षेत्रफल 4120 वर्ग किमी है। 2011 के अनुसार इसकी जनसंख्या 44,48,359 है। इसके अंतर्गत 06 तहसीलें, 20 नगर निकाय, 2070 गाँव आते हैं। जिले में 06 तहसीलें – बरेली सदर, बहेड़ी, मीरगंज, नवाबगंज, फरीदपुर, आंवला हैं। जिले में कुल 29 थाने हैं – कोतवाली, बारादरी, अलीगंज, आँवला, बहेड़ी, भमोरा, बिथरी, भोजीपुरा, भुता, कैंट, कलक्टर बक गंज, देओरनिया, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, फतेहगंज पश्चिमी, हाफिजगंज, इज्जतनगर, कुलड़िया, महिला थाना बरेली, मीरगंज, नवाबगंज, प्रेमनगर, किला, शाही, शीशगढ़, शेरगढ़, सिरौली, सुभाषनगर, विशारतगंज।

बरेली एक नजर में (Bareilly at a Glance)

जिला बरेली
उपनाम बांस बरेली/सुरमा नगरी/नाथनगरी/ज़री नगरी
क्षेत्रफल 4120 वर्ग किमी
जनसंख्या (2011) 44,48,359
प्रमुख दरगाह आला हजरत की दरगाह
प्रमुख शिव मंदिर धोपेश्वरनाथ नाथ,
मढ़ीनाथ मंदिर,
अलखनाथ मंदिर,
त्रिवटीनाथ मंदिर,
वनखंडीनाथ मंदिर
उद्योग दियासलाई उद्योग,
मांझा उद्योग,
गाँव 2070
तहसीलें 06
नगर निकाय 20
पुलिस स्टेशन 29
लिंगानुपात 887
जनघनत्व 1080
साक्षरता 58.5 %
विकासखंड 15
मण्डल में जिले 04
मिट्टी दोमट मिट्टी
कृषि जलवायु प्रदेश मध्य पश्चिमी मैदान
भाषाएं हिंदी, उर्दू , अंग्रेजी
डीम्ड यूनिवर्सिटी IVRI, इज्जतनगर
RTO कोड UP 25
प्रमुख स्थल गाँधी उद्यान, फनसिटी,
फीनिक्स मॉल, बरेली कॉलेज,

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?