करेंट अफेयर्स 3 दिसंबर 2021

करेंट अफेयर्स 3 दिसंबर 2021 (current-affairs-3-december-2021) – इस लेख में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसै – UPSC, State PCS, SSC, Banking, TET, NET, TGT, PGT, पुलिस, लेखपाल में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी घटनाक्रम को संकलित किया गया है।

जवाद चक्रवात – 

यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी में बना है। इससे उत्तरी आंध्रप्रदेश, दक्षिण ओडिशा के तट और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से प्रभावित होंगे। यह नाम सऊदी अरब द्वारा दिया गया है। पूर्वी तट की ओर आने वाला इस साल का यह तीसरा चक्रवात है। इससे पहले मई में यास और सितंबर में गुलाब चक्रवात पूर्वी तट से टकराए थे। चक्रवातों के नामों की एक सूची विश्व मौसम विज्ञान संगठन के पास है। विभिन्न देशों द्वारा सुझाए इस सूची में कुल 169 नाम हैं। 

भारत आईटीयू संयुक्त साइबरड्रिल – 2021

अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union -ITU) ने दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर एक संयुक्त साइबर ड्रिल का आयोजन किया है। इसका आयोजन भारत के क्रिटिकल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेटरों के लिए किया गया था। इसका उद्देश्य भारत की साइबर सुरक्षा तैयारी में सुधार करना है। अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ का मुख्यालय जेनेवा, स्विजरलैंड में है। इसकी स्थापना 17 मई 1865 ई. को की गई थी। वर्तमान में इसके प्रमुख हाउलिन झोओ हैं।

अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन –

पश्चिम बंगाल में कोलकाता स्थित अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन ने जानवरों को गोद लेने की प्रथा की शुरुवात की है। जानवरों के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु गोद लेने की फीस भी कम कर दी है। जानवरों के साथ पक्षियों को भी गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला –

बिहार राज्य ने भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 40वें संस्करण में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस मेले का उद्घाटन दिल्ली के प्रगति मैदान में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया। 

वन लाइनर करेंट अफेयर्स –

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 5वें अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकर सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ पर किया – नई दिल्ली

किस राज्य के 1817 ई. के पाइका विद्रोह को इतिहास की पाठ्यपुस्तक में केस स्टडी के रूप में शामिल किया जाएगा – ओडिशा

एशियन विकास बैंक ने स्कूली शिक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से कि करोड़ के ऋण समझौते को मंजूरी दी – 3752 करोड़ रुपये

विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में पहले स्थान पर कौनसी है – इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड)

संचार मंत्री देवुसिंह चौहान ने किस कंपनी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किये – महिंद्रा समूह

विश्व असमानता रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 1 प्रतिशत अमीरों के पास दुनिया की कितनी सम्पत्ति है – 38 प्रतिशत

किस पूर्व एथलीट ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स से वूमन ऑफ द् ईयर अवार्ड जीता – अंजू बॉबी जॉर्ज

केद्र सरकार ने प्रतिस्पर्द्धी बोली प्रक्रिया के बाद किस कंपनी के विनिवेश को मंजूरी दी है – सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड

हाल ही में प्रेसीडेंट्स कलर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया – हिमाचल प्रदेश पुलिस

किन देशों ने हाल ही में द्विपक्षीय सैन्याभ्यास कैरेट शुरु किया – अमेरिका व बांग्लादेश

 

Leave a Comment