समसामयिक समाचार/प्रश्नोत्तरी अगस्त-2018 (Current Affairs NEWS/Quiz)

समसामयिक समाचार/प्रश्नोत्तरी अगस्त-2018 (Current Affairs August – 2018 Quiz) : वर्ष 2018 के अगस्त माह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा करंट अफेयर्स क्विज –

विविध

पंजाब पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष – प्रो. सतविंदर सिंह मरवाहा को पंजाब पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वर्तमान में प्रो. मरवाहा सेण्ट्रल यूनिवर्सिटी बठिंडा में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।

खेल

पहलवान विनेश फोगाट एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं – विनेश फोगाट 20 अगस्त 2018 को महिलाओं के 50 किग्रा. फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल में जापान की युकी आइरी को हराकर एशियन गेम्स के इतिहास में गोल्ड मैडल जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं। इससे पहले वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में भी कांस्य पदक जीता था। और साथ ही विनेश 2 बार की कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन हैं।

सरनोबत एशियन गेम्स में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं – राही सरनोबत 22 अगस्त 2018 को एशियाई खेलों 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम भारतीय महिला निशानेबाज़ बन गयीं हैं। सरनोबत ने फाइनल में रिकॉर्ड अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता है। सरनोबत ने 2010 और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।

 

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?