छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान ( Chhattisgarh General Knowledge ) – छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ तथा राजधानी यहाँ का सबसे बड़ा शहर रायपुर है। छत्तीसगढ़ भारत का 26 वां राज्य बना है। वैदिक और पौराणिक काल से ही ‘छत्तीसगढ़’ विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है। प्राचीन काल में इस क्षेत्र को ‘दक्षिण कौशल’ के नाम से जाना जाता था, आधुनिक काल में छत्तीस गढ़ों ( किलों ) को अपने में समेटे इस क्षेत्र का नाम छत्तीसगढ़ रखा गया है। छत्तीसगढ़ की सीमा 7 राज्यों ( उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, ओडिसा, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश ) से लगती है।
छत्तीसगढ़ एक नजर में ( Chhattisgarh at a Glance )
राज्य का नाम
छत्तीसगढ़
स्थापना
1 नवम्बर 2000
राजधानी
नया रायपुर
सबसे बड़ा शहर
रायपुर
उच्च न्यायालय
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर ( स्थापित 1 नवम्बर 2000 )
क्षेत्रफल
1,35,194 वर्ग किमी. ( देश में 10 वां स्थान )
कुल जिले
27
सबसे बड़ा जिला
बस्तर
लोकसभा सदस्य
11
राज्यसभा सदस्य
5
विधानसभा सदस्य
91 ( एक सदनीय )
प्रथम मुख्यमन्त्री
अजीत जोगी
राजकीय पशु
वन भैंसा (जंगली भैंस)
राजकीय वृक्ष
साल या सराय
राजकीय पक्षी
पहाड़ी मैना (हिल मैना)
जनसंख्या
2,55,40,196 ( देश में 16 वां स्थान, जनगणना 2011 के अनुसार )
जनसंख्या घनत्व
189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. ( जनगणना 2011 के अनुसार )
लिंगानुपात
991 महिलायें प्रति 1000 पुरुष ( देश में दूसरा स्थान )
साक्षरता
70.04 % ( भारत में 27 वां स्थान ) { जनगणना 2011 के अनुसार }
भाषा
हिंदी
प्रमुख लोकप्रिय लोकगीत
भोजली, पंडवानी, जस गीत, भरथरी लोकगाथा, बाँस गीत, गऊरा गऊरी गीत, सुआ गीत, देवार गीत, करमा, ददरिया, डण्डा, फाग, चनौनी, राउत गीत और पंथी गीत।
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान ( Himachal Pradesh General Knowledge ) : राजधानी, क्षेत्रफल, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, राजकीय पशु, पक्षी, पुष्प, वृक्ष इत्यादि