डेली करेंट अफेयर्स 1 अप्रैल 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे बनाया गया है ?

उत्तर – जस्टिस रमेश सिन्हा

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने Lake Development Programme शुरु किया है ?

उत्तर – तेलंगाना

प्रश्न – एशिया व प्रशांत क्षेत्र के 11 देशों के साथ व्यापार समझौते में शामिल होने के लिए किस यूरोपीय देश ने समझौता किया है ?

उत्तर – ब्रिटेन

प्रश्न – टाटा पॉवर ने अपना एमडी व सीईओ किसे बनाया है ?

उत्तर – प्रवीर सिन्हा

प्रश्न – नासा के Moon To Mars प्रोग्राम का पहला प्रमुख किसे चुना गया है ?

उत्तर – अमित क्षत्रिय

प्रश्न – भारत ने हाल ही में किस यूरोपीय देश के साथ रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर – रोमानिया

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने रेलवे का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण कर लिया है ?

उत्तर – हरियाणा

प्रश्न – हाल ही में निरंजन गुप्ता को किसका सीईओ नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – हीरो मोटोकॉर्प

प्रश्न – आईपीएल 2023 का पहला मैच कहाँ पर खेला गया ?

उत्तर – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?