डेली करेंट अफेयर्स 10 फरवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – जासूसी चिंताओं से ग्रसित कौनसा देश अपने कार्यालयों से चीन निर्मित कैमरे हटाएगा ?

उत्तर – आस्ट्रेलिया

प्रश्न – भारत में लिथिमय के भण्डार की खोज किस राज्य/UT में की गई है ?

उत्तर – जम्मू कश्मीर

प्रश्न – परमाणु व अंतर्राष्ट्रीय बैलिस्टिक मिसाइलों की रिकार्ड संख्या का अनावरण किस देश ने किया है ?

उत्तर – उत्तर कोरिया

प्रश्न – खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा ?

उत्तर – गुलमर्ग (जम्मू कश्मीर)

प्रश्न – आईसीसी टी-20 महिला विश्वकप का आय़ोजन किस देश में होगा ?

उत्तर – दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न – हाल ही में सेबी ने कितने संस्थाओं को E-KYC आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करने की अनुमति प्रदान की है ?

उत्तर – 39

प्रश्न – तुर्की व सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने कौनसा ऑपरेशन शुरु किया ?

उत्तर – ‘ऑपरेशन दोस्त’

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?