डेली करेंट अफेयर्स 11 मार्च 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – किस देश ने 25 वर्षों के बाद पहली बार महिलाओं के लिए सैन्य सेवा खोल दी है ?

उत्तर – कोलंबिया

प्रश्न – पांच दिवसीय ‘यशांग उत्सव’ का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है ?

उत्तर – मणिपुर

प्रश्न – ‘हर पेमेंट डिजिटल’ मिशन किसके द्वारा शुरु किया गया ?

उत्तर – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

प्रश्न – चीन का नया प्रधानमंत्री किसे नामित किया गया है ?

उत्तर – ली कियांग

प्रश्न – किस भारतीय क्रिकेटर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान अपने 17 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये ?

उत्तर – रोहित शर्मा

प्रश्न – जम्मू कश्मीर के किस जिले में भारतीय सेना ने सबसे ऊँचा ध्वज फहराया ?

उत्तर – डोडा

प्रश्न – सऊदी अरब व ईरान किस देश की मदद से राजनयिक संबंध बहाल करने को सहमत हुए हैं ?

उत्तर – चीन

प्रश्न – कोविड महामारी के बाद निलंबित किये किस देश के ई-वीजा को अब भारत ने मंजूरी प्रदान की है ?

उत्तर – सऊदी अरब

प्रश्न- भारत ने ओडिशा में हुए FIH प्रो लीग में किस देश की टीम को हराया ?

उत्तर – जर्मनी

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?