उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव –

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान आज 11 मई को होंगे। इसके तहत राज्य के 9 मण्डलों के 38 जिलों में मतदान होगें। इस चुनाव की मतगणना परसों 13 मई को होगी। ये चुनाव 7 नगर निगमों और 590 वार्डों के लिए कराया जाएगा।

वन लाइनर करेंट अफेयर्स –

प्रश्न – किस प्रेस संस्था को वार टाइम कवरेज के लिए पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

उत्तर – एसोसिएटेड प्रेस

प्रश्न – देश की किस मेट्रो सेवा ने क्यूआर कोड वाले पेपर टिकट की शुरुवात की है ?

उत्तर – दिल्ली मेट्रो

प्रश्न – आईपीएल की मुंबई इंडियंस की टीम में क्रिस जॉर्डन को किसके स्थान पर लिया गया है ?

उत्तर – जोफ्रा आर्चर

प्रश्न – अप्रैल 2023 के लिए आईसीसी प्लेटर ऑफ दं मंथ किसे चुना गया ?

उत्तर – फखर जमन

प्रश्न – रूस-यूक्रेन की अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड किसने जीता ?

उत्तर – न्यूयॉर्क सिटी  

प्रश्न – भारत ने म्यांमार के साथ मिलकर किस बंदरगाह का उद्घाटन किया है ?

उत्तर – Sittwe

प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस पार्क में तीसरे चीते की हाल ही में मौत हो गई ?

उत्त – कूनो नेशनल पार्क

प्रश्न – हाल ही में पानी के नीचे संचार के लिए सेंसर तकनीक को किस संस्थान द्वारा विकसित किया गया ?

उत्तर – आईआईटी मद्रास व डीआरडीओ

प्रश्न – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जन संपर्क कार्यक्रम जगन्नाकु चेबुदम का शुभारंभ किया ?

उत्तर – आंध्र प्रेदश

प्रश्न – अप्रैल 2023 में भारत की डीजल खपत ने रिकॉर्ड कितने स्तर को छुआ ?

उत्तर – 78 लाख टन

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?