डेली करेंट अफेयर्स 12 मार्च 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – नेपाल का नया राष्ट्रपति किसे चुना गया है ?

उत्तर – रामचंद्र पौडेल

प्रश्न – भारतीय नौसेना द्वारा ‘ट्रोपेक्स 2023’ का आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है ?

उत्तर – अरब सागर

प्रश्न – केंद्र सरकार ने प्याज की खरीद के लिए बाजार में तत्काल हस्तक्षेप करने के लिए किसे निर्देश जारी किये हैं ?

उत्तर – NAFED, NCCF

प्रश्न – मेघालय में 11वीं विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष किसे चुना गया ?

उत्तर – थॉमस ए. संगमा

प्रश्न – वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी की दूसरी बैठक की मेजबानी कौनसा शहर करेगा ?

उत्तर – हैदराबाद

प्रश्न – किस देश ने हाल ही में ‘Illegal Migration Bill’ पास किया है ?

उत्तर – यूनाइटेड किंगडम

प्रश्न – हाल ही में भारत में दुर्लभ पतंगे की प्रजाति को किस राज्य में खोजा गया है ?

उत्तर – केरल

प्रश्न – 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी केस देश ने की ?

उत्तर – थाईलैंड

प्रश्न – बाघ पुनर्वास परियोजना के तहत मध्यप्रदेश के किस उद्यान में हाल ही में 2 बाघ छोड़े गए ?

उत्तर – माधव राष्ट्रीय उद्यान, शिवपुरी

Leave a Comment