डेली करेंट अफेयर्स 13 मार्च 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – LIC का अंतरिम चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – सिद्धार्थ मोहंती

प्रश्न – भारत ने किस देश के साथ सेमीकंडक्टर पर समझौता करने की घोषणा की है ?

उत्तर – अमेरिका

प्रश्न – एक्सिस म्यूचुअल फण्ड का एमडी व सीईओ किसे नामित किया गया है ?

उत्तर – बी. गोपकुमार

प्रश्न – भारत में भूस्खलन के जोखिम में शीर्ष जिले कौनसे हैं ?

उत्तर – उत्तराखंड के टिहरी व रुद्रप्रयाग

प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?

उत्तर – डॉ. एल. मुरुगन

प्रश्न – ‘As Good as My Word’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर – के.एम. चंद्रशेखर

प्रश्न – किस राज्य द्वारा एक नया कार्यक्रम आरोग्य महिला शुरु किया गया है ?

उत्तर – तेलंगाना

प्रश्न – रक्षा मंत्रालय ने छः डोर्नियर विमान खरीदने के लिए किसके साथ अनुबंध किया है ?

उत्तर – हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

प्रश्न – हाल ही में विमोचित ‘मुण्डक उपनिषद : द् गेटवे टू इटर्निटी’ के लेखक कौन हैं ?

उत्तर – डॉ. कर्णसिंह

प्रश्न – इंडियन फार्मा फेयर के 8वें संस्करण का मेजबान कौनसा राज्य है ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?