डेली करेंट अफेयर्स 15 मार्च 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 15 मार्च

प्रश्न – पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लम्बे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किस राज्य में किया ?

उत्तर – कर्नाटक

कर्नाटक राज्य में स्थित दक्षिण पश्चिमी रेलवे जोन का श्रीसिद्धरूढ़ा स्वामीजी स्टेशन अब दुनिया का सबसे लम्बा प्लेटफार्म है। इसकी लम्बाई 1507 मीटर है, यह हुबली में स्थित है।

प्रश्न – आस्कर अवार्ड्स 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब किसने जीता ?

उत्तर – मिशेल यो

प्रश्न – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित दुनिया का पहला रेडियो प्लेटफॉर्म कौनसा है ?

उत्तर – RadioGPT

प्रश्न – HSBC बैंक ने सिलिकॉन वैली बैंक की किस देश की इकाई को खरीद लिया है ?

उत्तर – यूके

प्रश्न – हाल ही में चर्चा में रहा टोरिनो स्केल किस क्षेत्र से संबंधित है ?

उत्तर – अंतरिक्ष विज्ञान

प्रश्न – इस साल शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता कौन कर रहा है ?

उत्तर – भारत

प्रश्न – गुवाहाटी में पहली सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन 20 बैठक का आयोजन किसकी अध्यक्षता में किया गया ?

उत्तर – गिरीशचंद्र मुर्मू

प्रश्न – साझा बौद्ध विरासत पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा ?

उत्तर – नई दिल्ली

प्रश्न – किस चक्रवात की चपेट में आकर हाल ही में मालावी और मोजाम्बिक के 70 लोगों की जान चली गई ?

उत्तर – फ्रेडी

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?