डेली करेंट अफेयर्स 16 नवंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत कौनसे स्थान पर है ?

उत्तर – 8वें स्थान

प्रश्न – किस दिग्गज तेलुगू अभिनेता का हाल ही में 80 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया ?

उत्तर – कृष्णा गारु

प्रश्न – भारत और स्वीडन ने किस देश में आयोजित LeadIT शिखर सम्मलेन की मेजबानी की ?

उत्तर – मिश्र

प्रश्न – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में किसे नामित किया गया ?

उत्तर – विवेक जोशी

प्रश्न – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी के बाद कितने रूसी बैंकों ने रुपये में व्यापार के लिए वोस्ट्रो खाते खोले ?

उत्तर – 9 बैंक

प्रश्न – 5 से 16 नवंबर के बीच बाली, इंडोनेशिया में आयोजित वार्षिक जी-20 सम्मेलन की थीम क्या रखी गई ?

उत्तर – ‘Recover Together, Recover Stronger’

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने हिंसा को महिमामंडित करने वाले गानों व हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है ?

उत्तर – पंजाब

प्रश्न 20-20 विश्वकप 2022 का खिताब किस देश की क्रिकेट टीम ने जीता ?

उत्तर – इंग्लैंड

प्रश्न – 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा ?

उत्तर – गोवा

प्रश्न – प्रसार भारतीय का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – गौरव द्विवेदी

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?