डेली करेंट अफेयर्स 17 फरवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – सिक्किम का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – लक्ष्मण प्रसाद आचार्य

प्रश्न – साल 2023 तक बृहस्पति के ज्ञात उपग्रहों की संख्या कितनी है ?

उत्तर – 92 उपग्रह

प्रश्न – टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनीं ?

उत्तर – दीप्ति शर्मा

प्रश्न – सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र का अध्यक्ष किस देश को चुना गया है ?

उत्तर – भारत

प्रश्न – जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है ?

उत्तर – जस्टिस एन.के.सिंह

प्रश्न – भारत के गरुण एयरोस्पेस द्व्रारा सौर आधारित किस ड्रोज को लांच किया गया है ?

उत्तर – सूरज

प्रश्न – किस कंपनी ने हाल ही में सैटेलाइट आधारिक टू-वे मैसेजिंग सिस्टम शुरु किया है ?

उत्तर – क्वालकॉम

प्रश्न – प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्य के लिए ‘जल जन अभियान’ शुरु किया गया ?

उत्तर – राजस्थान

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?