डेली करेंट अफेयर्स 22 दिसंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – रक्षा मंत्रालय ने कितने रुपये के रक्षा अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की ?
उत्तर – 84,328 रुपये
प्रश्न – हाल ही में जारी आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार भारतीय कितने देशों में वीजामुक्त यात्रा कर सकते हैं ?
उत्तर – 22 देश
प्रश्न – किस मनोनीत राज्यसभा सदस्य को उपाध्यक्ष के पैनल में शामिल किया गया है ?
उत्तर – पी.टी. ऊषा
प्रश्न – स्कार्पियन श्रेणी की 5वीं पनडुब्बी कौनसी है जिसे मझगांव डाक शिपबिल्डर्स द्वारा नौसेना को सौंपा गया है ?
उत्तर – वैगीर
प्रश्न – ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रथम रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – सेथरीचेम संगतम
प्रश्न – किस देश ने पतंजलि फार्मेसी सहित 16 भारतीय फार्मा कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया है ?
उत्तर – नेपाल
प्रश्न – सऊदी अरब में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – डॉ. सुहेल एजाज खान

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?