डेली करेंट अफेयर्स 24 अप्रैल 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – उत्तरी प्रशांत महासागर में एकत्रिक समुद्री मलबे के संग्रह को क्या नाम दिया गाय है ?

उत्तर – ग्रेट पैसिफिक गार्बेज पैच

प्रश्न – हाल ही में लागू की गई सलोखा योजना किस राज्य से संबंधित है ?

उत्तर – महाराष्ट्र

प्रश्न – एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक अपना पहला विदेशी कार्यालय कहाँ पर खोलेगी ?

उत्तर – अबू धाबी

प्रश्न – आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले विदेशी कप्तान कौन हैं ?

उत्तर – डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया)

प्रश्न – हाल ही में न्यूयॉर्क में पहले अश्वेत मुख्य न्यायाधीश कौन बने ?

उत्तर – रावन विल्सन

प्रश्न – किस राज्य में कामाख्या कॉरिडोर बनाने की घोषणा की गई है ?

उत्तर – असम

प्रश्न – PTP-NER योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरु की गई है ?

उत्तर – जनजातीय मामलों के मंत्रालय

प्रश्न – जल बजट अपनाने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा है ?

उत्तर – केरल

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?