डेली करेंट अफेयर्स 26 दिसंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ने किस भारतीय कंपनी को 400 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?

उत्तर – एचडीएफसी

प्रश्न – भारत को एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति कौनसा देश करता है ?

उत्तर – रूस

प्रश्न – महाराष्ट्र में सड़क पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए कौनसी पहल शुरु की है ?

उत्तर – बालस्नेही

प्रश्न – रिजर्व बैंक के संशोधित बैंक लॉकर नियम किस तिथि से लागू होंगे ?

उत्तर – 1 जनवरी 2023

प्रश्न – किस देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को मनी लांड्रिंग में 11 साल की सजा हुई ?

उत्तर – मालदीव

प्रश्न – जोरावर सिंह और फतेहसिंह की याद में 26 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर – वीर बाल दिवस

प्रश्न – भारतीय मूल के किस अमेरिकी को लोदी शहर का मेयर चुना गया है ?

उत्तर – मिकी होथी

प्रश्न – इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किस भारतीय के नाम पर एक तारे का नामकरण किया है ?

उत्तर – अटल बिहारी वाजपेयी

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?