डेली करेंट अफेयर्स 3 मार्च 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – विश्व वन्यजीव दिवस 2023 की थीम क्या रखी गई है ?

उत्तर – पार्टनरशिप फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन

प्रश्न – भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने ?

उत्तर – सयंतन दास

प्रश्न – वो वान थुओंग को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है ?

उत्तर – विएतनाम

प्रश्न – किस देश ने अपनी पहली डिजिटल जनगणना और आवास गणना की शुरुवात की है ?

उत्तर – पाकिस्तान

प्रश्न – युद्धाभ्यास ‘डस्टलिंक-2023’ का आयोजन किन देशों के बीच किया जा रहा है ?

उत्तर – उज्बेकिस्तान

प्रश्न – योग्यता की पारस्परिक मान्यता के लिए भारत और किस देश ने एक रूपरेखा तंत्र पर हस्ताक्षर किया है ?

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न – लग्जरी आवास में मूल्य वद्धि के मामले में भारतीय शहर मुम्बई विश्व में किस स्थान पर है ?

उत्तर – 37वां स्थान

प्रश्न – पद्मभूषण से सम्मानित किस पूर्व राजनयिक का हाल ही में निधन हो गया ?

उत्तर – चंद्रसेखर दास गुप्ता

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?