डेली करेंट अफेयर्स 4 फरवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की हाल ही में गोली लगने से मौत हो गई ?

उत्तर – ओडिशा

प्रश्न – हाल ही में किस शहर में Military Literature Festival का आयोजन किया गया ?

उत्तर – पटियाला

प्रश्न – अघारकर रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा किस राज्य में हाल ही में एक कम ऊँचाई वाला दुर्लभ बेसाल्ट पठार खोजा गया है ?

उत्तर – महाराष्ट्र

प्रश्न – टी-20 विश्वकप 2007 की इंडियन टीम का हिस्सा रहे किस क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर – जोगिंदर शर्मा

प्रश्न – जाग्रेब ओपन चैंपियनशिप में किस भारतीय पहलवान ने कांस्य पदक जीता है ?

उत्तर – अमन सहरावत

प्रश्न – किस दिग्गज फिल्म डायरेक्टर का हाल ही में निधन हो गया ?

उत्तर – के. विश्वनाथ

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर किस देश ने हाल ही में हस्ताक्षर किये ?

उत्तर – कांगो गणराज्य

प्रश्न – फ्रांस के किस फुटबॉलर ने हाल ही में संन्यास लेने की घोषणा की है ?

उत्तर – राफेल वरान

प्रश्न – नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूलन ने किस स्टेशन का विशिष्ट अध्ययन करने के उद्देश्य से नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है ?

उत्तर – मसूरी हिल स्टेशन

प्रश्न – मार्च 2023 से किस 4 हवाई अड्डों पर पेपरलेस एंट्री होगी ?

उत्तर – कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?