डेली करेंट अफेयर्स 4 जनवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेडिंग प्रोजेक्ट किसने शुरु किया ?
उत्तर – NTPC
प्रश्न – सियाचन में सक्रिय रूप से तैनात पहली महिला अधिकारी कौन बनीं ?
उत्तर – कैप्टन शिवा चौहान कुमार
प्रश्न – हाल ही में रक्षा मंत्री द्वारा जम्मू संभाग में किस नदी पर बेली सस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन किया गया ?
उत्तर – चिनाब नदी
प्रश्न – भारत ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय बैंक के साथ कई ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किये ?
उत्तर – एशियाई विकास बैंक
प्रश्न – भारत ने किस देशों द्वारा सर्किट बोर्ड डंपिंग की जांच शुरु की है ?
उत्तर – चीन व हांगकांग
प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको और नार्वे का स्थान किन देशों ने लिया ?
उत्तर – इक्वाडोर, जापान, माल्टा, मोजाम्बिक और स्विजरलैंड
प्रश्न – हाल ही में किस देश ने अपने यहाँ पहली बार एक ट्रांस जेंडर को फांसी दी ?
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न – किस देश ने हाल ही में यूरो को अपनी करेंसी के रूप में अपनाया है ?
उत्तर – क्रोएशिया

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?