भारत के कुछ राज्यों और शहरों के उपनाम

राज्यों और शहरों के उपनाम/उपनामों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं | किसी राज्य या शहर को उसकी किसी अच्छाई/खासियत के कारण उस राज्य या शहर को किसी विशेष नाम से जाना जाने लगता है, उसे उसका उपनाम कहते हैं | ऐसे ही कुछ भारत के राज्यों और शहरों के उपनाम/उपनामों को एक सूची के माध्यम से यहाँ दिया जा रहा है | इस सूची से अधिकतर किसी न किसी परीक्षा में कोई न कोई प्रश्न जरूर मिल जाएगा |

 राज्यों और शहरों के उपनाम –

उपनामवास्तविक नाम
भारत का स्विटजरलैंडकश्मीर
फलों की डलियाहिमाचल प्रदेश
पाँच नदियों की भूमिपंजाब
धान का कटोराछत्तीसगढ़
समुद्र-पुत्रलक्षद्वीप
मसालों का बगीचाकेरल
दक्षिण कश्मीरकेरल
बिहार का शोककोसी नदी
बंगाल का शोकदामोदर नदी
भारत का दिलदिल्ली
भारत का प्रवेशद्वारमुम्बई
राजस्थान का गौरवचित्तौड़गढ़
राजस्थान का ह्रदयअजमेर
भारत का पेरिसजयपुर
गुलाबी शहरजयपुर
झीलों का नगरश्रीनगर
पुलों की नगरीश्रीनगर
भारत का हॉलीवुडमुम्बई
सात टापुओं का नगरमुम्बई
भारत का बगीचाबंगलुरु
कर्नाटक का रत्नमैसूर
त्योहारों का नगरमदुरै
इस्पात नगरीजमशेदपुर
भारत का मैनचेस्टरअहमदाबाद
उत्तर भारत का मैनचेस्टरकानपुर
राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहाकानपुर
महलों का शहरकोलकाता
डायमंड हार्बरकोलकाता
मंदिरों एवं घाटों का नगरवाराणसी
स्वर्ण मन्दिर का शहरअमृतसर
नवाबों का शहरलखनऊ
पर्वतों की रानीमसूरी
अरब सागर की रानीकोच्चि
दक्षिण की रानीपुणे
दक्षिण भारत की गंगाकावेरी नदी
दक्षिण गंगागोदावरी नदी
ब्लू माउण्टेन्सनीलगिरि की पहाडीयाँ

इसी प्रकार विश्व के प्रमुख देशों / स्थानों के भौगोलिक उपनाम हैं।

Leave a Comment