भारत के प्रधानमंत्री उनके कार्यकाल एवं सूची

भारत के प्रधानमंत्री का पद भारत के शासनाध्यक्ष का पद है। संविधान के अनुसार प्रधानमन्त्री भारत सरकार व मंत्रिपरिषद का मुखिया, भारत के राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार और लोकसभा में बहुमत वाले दल का नेता होता है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 74 के अनुसार राष्ट्रपति की सहायता के लिए एक मंत्रि-परिषद होगी और उसका प्रधान, प्रधानमंत्री होगा।

भारत के प्रधानमंत्रिओं की सूची –

भारत के उप-प्रधानमंत्रियों की सूची –

भारतीय इतिहास में अब तक कुल 7 व्यक्ति उप-प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित कर चुके हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

नाम  कार्यकाल
सरदार वल्लभ भाई पटेल 15 अगस्त 1947 – 15 सिसंबर 1950
मोरारजी देसाई 13 मार्च 1967 – 16 जुलाई 1969
बाबू जगविवं राम 24 मार्च 1977 – 28 जुलाई 1979
चौधरी चरणसिंह 24 जनवरी 1979 – 28 जुलाई 1979
यशवंत राव चौहान 28 जुलाई 1979 – 14 जनवरी 1980
चौधरी देवी लाल 2 दिसंबर 1989 – 21 जून 1991
लालकृष्ण आडवाणी 5 फरवरी 2002 – 22 मई 2004

भारत के प्रधानमंत्रियों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य –

  • अब तक तीन प्रधानमंत्रियों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई। ये हैं – जवाहलाल नेहरू, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गाँधी।
  • लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु 11 जनवरी 1966 ई. को भारत से बाहर ताशकंद में हुई।
  • जवाहर लाल नेहरु की मृत्यु के बाद 27 मई 1964 ई. को गुलजारीलाल नंदा कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने।
  • 11 जनवरी 1966 को लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद गुलजारीलाल नंदा दोबारा कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने।
  • मोरारजी देसाई सर्वाधिक उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले व्यक्ति थे।
  • राजीव गाँधी सबसे कम उम्र में प्रधानमत्री बनने वाले व्यक्ति थे।
  • सरदार बल्लभ भाई पटले भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री थे।
  • पहली बार प्रधानमंत्री बनने के समय इंदिरा गाँधी राज्यसभा सदस्य थीं।
  • चौधरी चरणसिंह कभी लोकसभा में उपस्थित न रहने वाले प्रधानमंत्री थे।
  • विश्वनाथ प्रताप सिंह लोकसभा में विश्वासमत खोने वाले पहले प्रधानमंत्री थे।
  • एक कार्यकाल में सबसे कम समय (13 दिन) तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति अटल बिहारी वाजपेयी थे।

Leave a Comment