उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2018-19

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2018-19 ( UP Police Recruitment Exam 2018-19 ) : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (PRPB) ने आरक्षी/सिपाही (Constable) भर्ती के लिए प्रेस रिलीज जारी किया है। 12 वीं पास इच्छुक उम्मीदवार जो शारीरिक योग्यता के साथ ही अन्य योग्यताओं को पूरा करते हों वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप पूरी अधिसूचना (Notification) पढ़कर ऑनलाइन आवेदन करें। भर्ती प्रक्रिया 19 नवम्बर 2018 से अगले वर्ष जुलाई तक पूरी होगी। 2017 में कोई पुलिस भर्ती नहीं हुयी अतः इस परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जायेगा जो 2017 में तो अर्हता पूरी कर रहे थे लेकिन 2018 में बाहर हो गए। 

पदों की कुल संख्या – 51216

परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ –

परीक्षा फार्म भरने की तिथि – 19 नवंबर 2018 से 10 दिसम्बर 2018

परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 8 दिसम्बर 2018

परीक्षा की संभावित तिथि : 04-05 जनवरी 2019 ( सम्भावित तिथि )

परीक्षा फीस –

सभी वर्गों हेतु – 400/-

Post wise Vacancy detail –

  • Constable Civil Police – 32000 Posts

Male – 25600 Posts and, Female – 6400 Posts

  • Constable PAC – 19216 Posts

शैक्षणिक योग्यता –

10 + 2 (इंटरमीडिएट)

आयु (Age) –

पुरुष वर्ग – 18-22

महिला वर्ग 18-25

(1 जुलाई 2018 के अनुसार)

2017 में कोई पुलिस भर्ती नहीं हुयी अतः इस परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जायेगा जो 2017 में तो अर्हता पूरी कर रहे थे लेकिन 2018 में बाहर हो गए।

शारीरिक योग्यता –

पुरुष वर्ग लम्बाई –

Gen/OBC/SC – 168 cm

ST – 160 cm

पुरुष वर्ग सीना –

Gen/OBC/SC  79 – 84 cm

ST      77 – 82 cm

महिला वर्ग लम्बाई  –

Gen/OBC/SC  – 152 cm 

ST –  147 cm

परीक्षा का स्वरूप –

इस बार लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें माइनस मार्किंग भी होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जायेगा और उसके बाद शारीरिक परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा।

शारीरिक परीक्षा –

दौड़ (पुरुष) – 4.8 Km (समय सीमा – 25 मिनट )

दौड़ (महिला) – 2.4  Km (समय सीमा – 14 मिनट )

लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम ( Syllabus ) –

  1. सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  2. सामान्य हिंदी
  3. संख्यात्मक और मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability)
  4. मानसिक अभिरुचि, IQ,  एवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude, IQ and Reasoning Ability)

महत्वपूर्ण लिंक्स –

डाउनलोड अधिसूचना

ऑनलाइन आवेदन 

ऑफिसियल वेबसाइट

परीक्षा से सम्बंधित समाचार

नोट – आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थी कृपया एक बार आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?