CCC परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions for CCC Exam) – CCC परीक्षा को पास करना अब लगभग सभी सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य हो गया है। इस लेख में CCC परीक्षा को दृष्टि में रखते हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। अगर आप इन प्रश्नों को तैयार कर लेते हैं तो आप CCC परीक्षा में जरूर बेहतर कर पायेंगे और CCC परीक्षा को अच्छे ग्रेड से पास कर पायेंगे।
- कम्प्यूटर की लाइट जलने के पश्चात उसे कार्यशील बनने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – बूटिंग
- लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम कितने बिट वाला सिस्टम होता है – 32
- GUI का प्रयोग किन दो के बीच इंटरफेस के रूप में किया जाता है – मानव और मशीन
- कौनसा सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के शुरू होने के बाद कम्प्यूटर प्रणाली को नियंत्रित करता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
- GUI का पूर्ण रूप क्या होता है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
- विंडोज के आकर को काम करने के लिए कौनसा बटन दबाया जाता है – मिनिमाइज
- विंडोज आपरेटिंग सिस्टम में कितने कंट्रोल के बटन होते हैं – तीन
- सिस्टम की सेटिंग देखने व बदलने की सुविधा देता है – कंट्रोल पैनल
- सैटेलाइट के सञ्चालन में किस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है – रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
- कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले सिंबल को क्या कहा जाता है – कर्सर
- किसी फ़ाइल को काट करने के बाद वो कहाँ सेव हो जाती है – क्लिपबोर्ड में
- कम्प्यूटर डेटा स्टोर और गणना करने हेतु किस नंबर सिस्टम का प्रयोग होता है – हेक्सा डेसीमल
- एक समय में एक कथन को कन्वर्ट व एक्जीक्यूटिव करने वाली युक्ति – कम्पाइलर
- प्रोसेसर डेटा को आउटपुट या स्क्रीन पर भेजने का काम किसके द्वारा होता है – CPU
- यूजर द्वारा दिए गए प्रोग्राम को पूरा करने का कार्य किसके द्वारा किया जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
- मेमोरी जिसमे मेनुफेक्चरिंग के दौरान ही प्रोग्रामिंग कर दी जाती है – कैश मेमोरी
- एक तीव्र गति वाली आउटपुट डिवाइस जिसमे कैमरे के लेंस का प्रयोग होता है – प्लॉटर
- कम्प्यूटर की वह युक्ति जो केवल मशीनी भाषा समझती है – माइक्रोप्रोसेसर
- डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्यति का सिद्धांत क्या है – यांत्रिकी
- किस इनपुट डिवाइस से गेम खेलना आसान होता है – कीबोर्ड
- कम्प्यूटर बंद होने पर किस युक्ति के कंटेंट नष्ट हो जाते हैं – हार्ड डिस्क
- डिजिटल घडी में किस प्रकार का कम्प्यूटर पाया जाता है – मिनी कम्प्यूटर
- दुनिया का सबसे महंगा कम्प्यूटर किस प्रकार का होता है – सुपर कम्प्यूटर
- विंडोज – 7 में केलकुलेटर किस मेनू में मिलता है – डेस्कटॉप गैजेट
- कम्प्यूटर पर टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच खली जगह छोड़ने के लिए किस key का प्रयोग किया जाता है – स्पेस बार
- जंक ईमेल को अन्य किस नाम से जाना जाता है – स्पैम
- F1, F2, F3…. इन keys को किस नाम से जाना जाता है – फंक्शन keys
- कम्प्यूटर किस भाषा में अपना कार्य करता है – मशीनी भाषा
- वह युक्ति जो निर्देशों को आसानी से पहचान गयी, क्या कहलाती है – यूजर फ्रेंडली
- Web Spider क्या है – एक प्रकार का सर्च इंजन
- कीबोर्ड पर स्थित तीर के निशान वाली keys को क्या कहते हैं – नेविगेशन keys
- विंडोज विस्टा के बाद कौनसा आपरेटिंग सिस्टम आया – विंडोज -7
- फोल्डर सिस्टम को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है – डायरेक्टरी सिस्टम
- Application विंडोज में टाइटल बार के नीचे कौनसी ऑप्शन होता है – मेनू
- MS Word में टेक्स्ट को बड़ा करने का short key क्या होता है – ctrl + shift + >
- कम्प्यूटर गेम खेलने में कौनसा उपकरण अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता है – जॉयस्टिक
- कम्प्यूटर का सबसे मूलभूत प्रोग्राम कौनसा होता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
- कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली ic चिप किस पदार्थ की होती हैं – सिलिकॉन
- MS Word का एक्सटेंशन क्या होता है – .doc
- फोटोशॉप किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है – एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
- सर्वाधिक गति वाला प्रिंटर कौनसा होता है – लेजर प्रिंटर
- सिस्टम का तारिख व समय किसके द्वारा संचालित होता है – आतंरिक घडी
- कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कौनसा होता है – CPU
- कॉपी किया हुआ कंटेंट कहाँ पर सेव होता है – क्लिप बोर्ड पर
- डेस्कटॉप में स्थित छोटे छोटे ग्राफिक्स क्या कहलाते हैं – आइकॉन
- किस प्रणाली के न होने पर कम्प्यूटर बूट नहीं कर सकता – आपरेटिंग सिस्टम
- भारत में इंटरनेट की शुरुवात कब हुयी – 15 अगस्त 1995 को
- हार्डडिस्क से डिलीट की गयी फ़ाइल किस फोल्डर में जाती है – रिसाइकिल बिन
- किसी फ़ाइल का डेस्कटॉप पर दिया हुआ लिंक क्या कहलाता है – शॉर्टकट
- विंडोज-7 को शटडाउन करने के लिए कौनसी short key प्रयोग की जाती है- Alt + F4
- विंडोज-7 में फोल्डर के अंदर फोल्डर बनाना क्या कहलाता है – सब फोल्डर
- किसी कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – शटिंग डाउन
- एक्शल में एक्टिव सेल के कंटेंट कहाँ पर दिखाई देते हैं – फार्मूला बार में
- एक सामान्य key board में कितनी फंक्शन Keys होती है – 12
- स्लाइड शो बनाने हेतु कौनसा एप्लिकेशन उपयुक्त है- पावर पॉइंट
- कॉपीराइट का प्रतीक चिन्ह बनाने की शार्ट Key क्या है – alt+ctrl+C
- स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है वह क्या कहलाता है – रुट डाइरेक्टरी
- डाटा बेस के डाटा फाइलों की सूचि को क्या कहा जाता है – डाटा डिक्शनरी
- भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर कौनसा है – सिद्धार्थ
- दस्तावेज में टेक्स्ट बदलने का शार्ट Key क्या है – ctrl+H
- ग्राफिक इमेज को कम्प्यूटर में इनपुट करने के लिए कौनसी युक्ति का प्रयोग किया जाता है – स्कैनर
- किस प्रकार की मेमोरी की प्रकृति विघटित प्रकार की होती है – RAM
- किसी कम्प्यूटर को चालू करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – टर्निंग ऑन
- प्रिंटिंग किस प्रकार की युक्ति है – आउटपुट
- कंट्रोल यूनिट और अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट किस युक्ति के महत्वपूर्ण भाग हैं – माइक्रो प्रोसेसर
- कम्प्यूटर की मेमोरी में आपरेटिंग सिस्टम को लोड करना क्या कहलाता है – बूटिंग
- विंडोज – 7 में रिफ्रेश करने के लिए कौनसी key प्रयोग की जाती है – F5
- विंडोज XP किस कंपनी द्वारा बनाया गया था – माइक्रोसॉफ्ट
- बार कोड रीडर, स्कैनर, माउस और कीबोर्ड किस प्रकार की युक्ति हैं – इनपुट
- कम्प्यूटर का कौनसा भाग गणना और तुलना के लिए उपयोग होता है – ALU
- स्क्रीन के नीचे दिखने वाला सब लम्बा बार क्या कहलाता है – टास्क बार
- वे प्रोग्राम जो यूजर को चीजे ढूंढ़ने में मदद करते हैं क्या कहलाते हैं – सर्च इंजन
- विंडोज-7 में मैथ इनपुट पैनल किधर होता है – एक्सेसरीज
- नोटपैड में बनाई गयी फ़ाइल किस फॉर्मेट में बनती है – .txt
- बैंक में चैक रीड करने हेतु कौन सी युक्ति का प्रयोग किया जाता है – MICR
- एक बॉक्स जैसे जिसमे आप अपनी फ़ाइल सेव करके रख सकते हो – फोल्डर
- जो व्यक्ति फ़ाइल का निर्माण करता है उसे क्या कहते हैं – फ़ाइल ऑनर
- विंडोज – 7 में स्टार्ट बटन को खोलने हेतु कौनसी key दबाई जाती है – विंडोज key
- यूजर के बारे में सुचना संग्रहीत करने वाली फ़ाइल क्या कहलाती हैं – कूकीज
- कम्प्यूटर में किसी आवाज को सुनने या रिकार्ड करने के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है – साउंड कार्ड
- विंडोज XP में XP का मतलब क्या होता है – Experience
- कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है – CPU
- MS Word में हेल्प के ऑप्शन की short key क्या होती है – F1
- कम्प्यूटर का बुद्धिमत्ता स्टार कितना होता है – शून्य
- कम्प्यूटर स्टार्ट होने के बाद सबसे पहले जो मॉनिटर पर नजर आता है उसे क्या कहते हैं – डेस्कटॉप
- वह कम्प्यूटर क्या कहलाता है जिसमे एक से अधिक प्रोसेसर हों – मल्टीप्रोसेसर
- पास्कल क्या है – कम्प्यूटर की भाषा
- कम्प्यूटर की भाषा में “स्पष्ट व उपयोगी रूप में परिवर्तित डेटा” – इन्फॉर्मेशन
- कम्प्यूटर कॅरेक्टर की ऊंचाई व लम्बाई किस के द्वारा प्रदर्शित की जाती है – फॉन्ट साइज
- कम्प्यूटर में डिस्क कहाँ रखी जाती है – डिस्क ड्राइवर में
- बेसिक, कोबोल, जावा और फोरट्रान क्या हैं – कम्प्यूटर की भाषा
- रिसाइकल बिन का आइकन किज जगह पर डिस्प्ले होता है – डेस्कटॉप पर
- मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम कौनसा है – यूनिक्स
- भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर परम का विकास किस संस्थान द्वारा किया गया है C-DAC
- वेब पेज को देखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – वेब ब्राउसर
- Baidu क्या है – एक सर्च इंजन