भारत के उपराष्ट्रपति उनके कार्यकाल एवं सूची

भारत के उपराष्ट्रपति का देश का दूसरा उच्चतम संवैधानिक पद है। राष्ट्रपति के बाद यह देश का द्वितीय उच्चतम प्रतिष्ठित पदाधिकारी है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा। उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है। संविधान के अनुच्छेद 64 और 89 (1) के अनुसार उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।

उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्यता :

कोई भी ऐसा व्यक्ति जो निम्न योग्यताएं रखता हो वह उपराष्ट्रपति चुना जा सकता है –

  1. वह भारत का नागरिक हो।
  2. 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
  3. अनुच्छेद 66 (3) ग के अनुसार राजयसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो।
  4. भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन किसी प्राधिकारी के नियंत्रण के अधीन कोई लाभ का पद धारण नहीं करता हो।

उपराष्ट्रपति का निर्वाचन :

उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है जिसमें लोकसभा के सदस्य एवं राज्यसभा के सदस्य आते हैं। इसका वर्णन संविधान के अनुच्छेद 66 (1) में किया गया है। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी मतदान कर सकते हैं। निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है। उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य की विधान सभाओं के सदस्यों को मत देने का अधिकार नहीं है। यही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मुख्य अन्तर है।

भारत के उपराष्ट्रपति के कार्य –

इसके पास उप-राष्ट्रपति पद से संबंधित कोई औपचारिक दायित्व नहीं है। यह राष्ट्रपति के पद त्याग, अपदस्थीकरण, या मृत्यु की स्थिति में उसके कार्यों का निर्वहन करता है। राज्यसभा की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति द्वारा की जाती है। परंतु वह राज्यसभा का सदस्य नहीं होता है।

उपराष्ट्रपति को पदच्युत करना –

इस संबंध में विधान अनुच्छेद 67 (b) में वर्णित हैं। इन्हें पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव सिर्फ राज्यसभा में ही प्रस्तुत किया जा सकता है। इस प्रस्ताव की सूचना 14 दिन पहले ही देनी होती है। इस प्रस्ताव का राज्यसभा से पारित होने के साथ लोकसभा की सहमति भी आवश्यक है।

भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची :

क्रमांकनामकार्यकालतत्कालीन राष्ट्रपतिविशेष विवरण
1.डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन13 मई 1952 – 12 मई 1962डॉ. राजेंद्र प्रसाद 
2.डॉ. जाकिर हुसैन13 मई 1962 – 12 मई 1967डॉ. एस. राधाकृष्णन 
3.वी. वी. गिरि13 मई 1967 – 3 मई 1969डॉ. जाकिर हुसैन 
4.गोपाल स्वरूप पाठक31 अगस्त 1969 – 30 अगस्त 1974वी. वी. गिरि,
फखरुद्दीन अली अहमद
 
 
5.बी. डी. जत्ती31 अगस्त 1974 – 30 अगस्त 1979फखरुद्दीन अली अहमद,
नीलम संजीव रेड्डी
 
6.न्यायमूर्ति मो. हिदायतुल्ला31अगस्त 1979 – 30 अगस्त 1984नीलम संजीव रेड्डी,
ज्ञानी जैल सिंह
 
7.आर. वेंकटरमण31 अगस्त 1984- 27 जुलाई 1987ज्ञानी जैल सिंह
 
 
8.डॉ. शंकरदयाल शर्मा3 सितम्बर 1987 – 24 जुलाई 1992रामास्वामी वेंकटरमण 
9.के.आर. नारायणन21 अगस्त 1992 – 24 जुलाई 1997डॉ. शंकरदयाल शर्मा 
10.कृष्णकान्त21अगस्त 1997- 27 जुलाई 2002के.आर. नारायणन,
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
 
 
11.भैरो सिंह शेखावत19 अगस्त 2002 – 21 जुलाई 2007डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
 
 
12.हामिद अंसारी11 अगस्त 2007 -19 जुलाई 2017श्रीमती प्रतिभा पाटिल,
प्रणव मुखर्जी,
रामनाथ कोविंद
 
13.वेंकैया नायडू08 अगस्त 2017 – 11 अगस्त 2022रामनाथ कोविंद 
14.जगदीप धनखड़11 अगस्त 2022 से

उपराष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य –

  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन साल 1949 से 1952 तक U.S.S.R. में भारत के राजदूत रहे।
  • डॉ. जाकिर हुसैन जामिला मिलिया कॉलेज के प्रिंसिपल व शिक्षा शास्त्री रहे।
  • वी. वी. गिरि 1947 से 1951 ई. तक सिलोन (श्रीलंका) में भारत के उच्चायुक्त रहे।
  • के. आर. नारायणन चीन में भारत के राजदूत रहे।
  • फखरूद्दीन अली अहमद और नीलम संजीव रेड्डी भारत के उपराष्ट्रपति नहीं रहे। इन्होंने सीधे राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया।

Leave a Comment