सुगम ज्ञान मासिक क्विज के द्वारा पूरे महीने का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन के अंतर्गत अन्य सभी विषयों को कवर किया गया है। जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति उपयोगी होगा। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान/सामान्य अध्ययन का अच्छा ज्ञान होने के साथ-साथ करंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बहुत जरूरी है। इस क्विज को लेने से आपकी करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान की अच्छी समझ विकसित हो जाएगी।
सुगम ज्ञान मासिक क्विज के बारे में प्रतियोगियों का कहना
सुगम ज्ञान मासिक क्विज नवम्बर 2022 के टॉपर्स
सुगम ज्ञान मासिक क्विज नवम्बर 2022 का परिणाम घोषित करते हुए और टॉपर्स के फोटो यहाँ पोस्ट करते हुए हमें खुशी हो रही है। आप सभी ने बहुत ही उत्साहित होकर इसमें हिस्सा लिया। जो प्रतिभागी इस बार टॉपर्स में स्थान नहीं बना पाए हैं वो निराश न हों। सच्चे मन से तैयारी करते रहें और प्रयास करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी।

टॉपर्स के नाम –
1 – शिवब्रत सिंह, बरेली (उत्तर प्रदेश) (प्रथम)
2 – रेखा रानी, बरेली (उत्तर प्रदेश) (द्वितीय)
3 – संतोष इंग्ले, नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश) (तृतीय)
4 – श्यामली रॉय, रामगढ़
5 – अखिलेश यादव, सम्भल (उत्तर प्रदेश)
6 – अमित, भोपाल (मध्यप्रदेश)
7 – गजेन्द्र सिंह, सम्भल (उत्तर प्रदेश)
8 – मो. सलीम, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
9 – कु. पारुल सिंह, बदायूँ (उत्तर प्रदेश)
10 – शिवम कुमार, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
सभी टॉपर्स को बहुत-बहुत बधाई। सुगम ज्ञान टीम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। ‘सुगम ज्ञान मासिक क्विज जनवरी 2023‘ के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हो गया है।
नियम व शर्तें –
- रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र
₹49/-₹29/- है। जिसमें आपको पूरे महीने की करंट अफेयर्स पीडीएफ (ई-बुक) मिलेगी और अपनी तैयारी को जाँचने के साथ-साथ नकद इनाम जीतने का मौका मिलेगा। - क्विज में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिनमें 30 प्रश्न पिछले महीने के करंट अफेयर्स (ई-बुक) से और 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान से होंगे।
- क्विज़ के विजेता सही उत्तरों की संख्या और क्विज को हल करने में लिए गए समय के आधार पर चुने जायेंगे।
- टॉप 10 प्रतिभागियों के नाम, फ़ोटो व स्थान हमारी वेबसाइट के सुगम मासिक क्विज़ पेज पर प्रदर्शित किए जायेंगे।
- पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹150, ₹100 व ₹50 का नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही अन्य सात विजेताओं को अगले महीने के क्विज में निःशुल्क हिस्सा लेने का मौका मिलेगा अर्थात इन प्रतिभागियों अगले महीने के क्विज के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
- जनवरी 2023 का सुगम ज्ञान मासिक क्विज रविवार 29 जनवरी 2023 को रात्रि 08:00 से 11:00 बजे के बीच लिया जा सकेगा।
- क्विज की समय-सीमा 45 मिनट की होगी।
- सुगम ज्ञान किसी भी पूर्व सूचना के बिना किसी भी समय नियम व शर्तों को बदलने, संशोधित करने, जोड़ने या हटाने का अधिकार, अपने विवेक पर सुरक्षित रखता है।