राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan General Knowledge )

राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan General Knowledge ), भारत के 28 राज्यों में से एक है। गुलाबी शहर ‘जयपुर’ यहाँ की राजधानी है। राजस्थान को राज्यस्थान के नाम से जाना जाता था, जिसका आशय राजाओं या रजबाड़ों के स्थान से था। राजपूताना का इतिहास लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक कर्नल जेम्स टॉड  ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक एनाल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ़ राजस्थान में राजस्थान शब्द का प्रयोग प्रदेशवाची संज्ञा के रूप में किया। आज इस प्रदेश को राजस्थान  नाम से जाना जाता है।

राजस्थान एक नजर में ( Rajasthan At a Glance )

राजस्थान विधानसभा – 2018

पार्टी सदस्य संख्या
कांग्रेस 99
BJP 73
बसपा 06
राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी 03
माकपा 02
भारतीय ट्राइबल पार्टी 02
राष्ट्रीय लोक दल 01
निर्दलीय 13

*बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण रामगढ़ सीट पर मतदान स्थगित हो गए थे।

Leave a Comment