भारत का केंद्रीय मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद 2019

भारत का केंद्रीय मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद 2019 – भारत में हुए लोकसभा चुनाव – 2019 में पिछली बार की तरह इस बार भी BJP को भारी जीत हासिल हुयी। इसके बाद 30 मई को हुए शपथ ग्रहण समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। मोदी सरकार के मंत्रियों की सूची निम्नलिखित है –

कैबिनेट मंत्री या मंत्रिमंडल (Cabinet Ministers of India) –

नाममंत्रालय
अमित शाहगृह मंत्रालय
राजनाथ सिंहरक्षा मंत्रालय
निर्मला सीतारमणवित्त एवं कंपनी
एस. जयशंकरविदेश मंत्रालय
नितिन गडकरीसड़क परिवहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग
सदानंद गौड़ारसायन एवं उर्वरक
रामविलास पासवानउपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
नरेंद्र सिंह तोमरकृषि, किसान कल्याण, ग्राम विकास, पंचायती राज
रविशंकर प्रसादकानून, सूचना, प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स
हरसिमरत कौरखाद्य प्रसंस्करण
थावरचंद्र गहलोतसामाजिक न्यान एवं अधिकारिता
रमेश पोखरियाल निशंकमानव संसाधन
अर्जुन मुंडाआदिवासी मामले
स्मृति ईरानीमहिला एवं बाल विकास, कपड़ा
डॉo हर्षवर्धनस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
प्रकाश जावड़ेकरसूचना एवं प्रसारण, वन एवं पर्यावरण
पीयूष गोयलरेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग
धर्मेंद्र प्रधानपेट्रोलियम एवं इस्पात
मुख्तार अब्बास नकबीअल्पसंख्यक मामले
प्रहलाद जोशीसंसदीय मामले, कोयला एवं खान
महेन्द्रनाथ पांडेकौशल विकास एवं उद्यमिता
अरविन्द सावंतभारी उद्योग
गिरिराज सिंहपशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य पालन
गजेंद्र सिंह शेखावतजलशक्ति

Leave a Comment