मासिक समसामयिकी सितंबर 2020 (Monthly Current Affairs September 2020) – वर्ष 2020 के सितम्बर माह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़ा मंथली करंट अफेयर्स –
देश विदेश (अंतर्राष्ट्रीय)
हाल ही में लेबनान का अगला प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया – मुस्तफा अदीब
चीन द्वारा किस क्षेत्र में मिसाइल साइट बनाए जाने की बात सामने आयी है – कैलास मानसरोवर
AK-47 राइफल के अत्याधुनिक संस्करण AK-203 का सौदा भारत ने किस देश से किया – रूस
2021 के ब्रिक्स खेलों की मेजबानी कौनसा देश करेगा – भारत
भारत ने किस पड़ोसी देश के साथ 5 बिंदु योजना पर सहमति व्यक्त की है – चीन
हाल ही में जापान का नया प्रधानमंत्री किस बनाया गया है – योशिहिदे सुगा
हिंद महासागर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से अमेरिका ने हाल ही में किस देश के साथ रक्षा सहयोग समझौता किया – मालदीव
चीन ने हाल ही में पीतसागर में तैनात अपने एक पोत से कुल कितने सैटेलाइट लांच किये – 9
हाल ही में जिबूती आचार संहिता का पर्यवेक्षक कौनसा देश बन गया है – भारत
किस देश को हाल ही में आर्थिक और सामाजिक परिषद की संस्था यूनाइटेड नेशन का कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमन का सदस्य चुना गया – भारत
किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का हाल ही में निधन हो गया – कनाडा
हाल ही में किस देश ने एक बार फिर देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया – इजराइल
Snow Leopard के नाम से विख्यात किस पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया – आंग रीता शेरपा
कोविड-19 से निपटने हेतु भारत ने हाल ही में मालदीव को कितना ऋण देने की घोषणा की – 250 मिलियन डॉलर
कोविड-19 से निपटने हेतु भारत ने हाल ही में किस देश को 250 मिलियन डॉलर का ऋण दिया – मालदीव
किस देश ने हाल ही में भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया – सऊदी अरब
हाल ही में टाइम पत्रिका द्वारा जारी विश्व के 100 प्रतिभशाली लोगों की सूची में किस एकमात्र भारतीय फिल्म अभिनेता का नाम शामिल है – आयुष्मान खुराना
जैव विविधता पर सितंबर 2020 में हुई मंत्री स्तरीय गोलमेज वार्ता की मेजबानी किस देश ने की – चीन
कांफ्रेंस ऑन इंटरेक्शन एंड कांफिडेंस बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया – 2020 का अध्यक्ष किस देश को बनाया गया है – कजाकिस्तान
हाल ही में बेलारुस के राष्ट्रपति के छठे कार्यकाल हेतु किसने शपथ ग्रहण की – अलेक्जेंडर लुकाशेंको
हाल ही में एमी कोनी को किस देश के सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त किया गया – अमेरिका
हाल ही में भारत ने किस देश को 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान करने की घोषणा की – श्रीलंका
विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश में सुरक्षित पानी व स्वच्छता के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की – बांग्लादेश
एक बेहद घातक व संक्रामक बीमारी ब्यूबेनिक प्लेग का खतरा किस देश में सामने आया है – चीन
बाइबल के अनुवादक सेंट जेरोम की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 30 सितंबर
वैश्विक मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने हाल ही में किस देश में अपना काम काज रोक दिया है – भारत
किस देश के शीर्ष राजनयिक व शासक शेख सबाह अल अहमद का अमेरिका के एक अस्पताल में 91 वर्ष की अवस्था में हाल ही में निधन हो गया – कुवैत
भारत (राष्ट्रीय)
उच्चतम न्यायलय ने अवमानना मामले में फैसला सुनाते हुए प्रशांत भूषण पर कितनी धनराशि का जुर्माना लगाया – 1 रुपया
सर्वोच्चन न्यायालय ने हाल ही में किस मंदिर के शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगा दी है – उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर
सर्वोच्च न्यायालय ने टेलीकॉम कंपनियों को उनका AGR चुकाने के लिए कितना समय दिया – 10 साल
किस तिथि को अम्बाला हवाई ठिकाने पर हुए शानदार समारोह में राफेल को भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से सम्मिलित किया गया – 10 सितंबर 2020
किस पार्टी के सांसद हरिवंश नारायण को एक बार फिर राज्यसभा का उपसभापति बनाया गया है – जनता दल यूनाइटेड (जदयू)
सांसदों के वेतन में कितने प्रतिशत की कटौती संबंधी बिल लोकसभा से पास हुआ है – 30 प्रतिशत
नए संसद भवन को बनाने का कार्य कितनी धनराशि में किया जाएगा – 861.90 करोड़
हाल ही में स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों पर हमला करने वालों के विरुद्ध कौनसा कानून राज्यसाभा से पारित हुआ – महामारी रोग संशोधन विधेयक 2020
भारतीय नौसेना के युद्ध पोत पर किन दो महिला अधिकारियों को शामिल किया गया – कुमुदिनी त्यागी और रीति सिंह
इंडियन नेवी के इतिहास में पहली बार कौन दो महिलाएं भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर तैनात होंगी – कुमुदिनी त्यागी, व रीति सिंह
लोकसभा ने हाल ही में विदेशी अंशदान (विनियमन) संशोधन विधेयक पास किया, इसे मूल रूप से किस वर्ष पारित किया गया था – 2010
राफेल की पहली महिला पायलेट कौन बनीं – शिवांगी सिंह
भारतीय रेलवे की बड़ी लाइन के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य किस वर्ष तक पूरा होने का रखा गया है – 2023
विश्व समुद्री दिवस – 2020 की थीम क्या रखी गई – सतत गृह के लिए सतत शिपिंग
कैग सर्वेक्षण के अनुसार भारत के सरकारी स्कूलों के कितने प्रतिशत सौंचालय अप्रयुक्त हैं – 40 प्रतिशत
केंद्र सरकार ने कोविड-19 से लड़ने हेतु राज्यों को कितने प्रतिशत आपदा प्रतिक्रिया निधि खर्च करने की अनुमति दी – 50 प्रतिशत
हाल ही में वोडाफोन ने 20 हजार करोड़ का रेट्रो टैक्स केस किसके विरुद्ध जीता – भारत सरकार
National Investigation Agency (NIA) की नई शाखाएं कहाँ कहाँ खोली जाएँगी – चेन्नई, इम्फाल, व रांची
भारत के राज्य
15000 करोड़ की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम को किस राज्य में बनाए जाने की योजना है – गुजरात
किस राज्य की विधानसभा ने राज्य के धरोहर स्थलों की सुरक्षा के लिए विधेयक पारित किया है – असम विधानसभा
हाल ही में भारत के किस राज्य की सरकार ने मुफ्त कृषि बिजली आपूर्ति के लिए संशोधित नीति को मंजूरी प्रदान की – आंध्र प्रदेश
केंद्र सरकार ने किस जिले को तमिलनाडु का पहला पूर्णतः डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला जिला घोषित किया है – विरुधुनगर
किस भारतीय राज्य ने पैसों के लेन-देन से संबंधित ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाया है – आंध्र प्रदेश
कौनसा राज्य नई शिक्षा नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है – हिमाचल प्रदेश
किस राज्य सरकार ने ‘आपका मित्र’ नाम से हाल ही में एक चैटबॉट लांच किया है – हरियाणा
उत्तर प्रदेश सरकार ने किस एयरपोर्ट का नाम श्रीराम के नाम पर करने की घोषणा की है – अयोध्या एयरपोर्ट
केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य के लिए 971 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है- बिहार
किस राज्य सरकार ने हील ही में नेत्रदान के लिए एक पोर्टल लांच किया है – तमिलनाडु
किस राज्य ने हाल ही में देश का सबसे बड़ा Piggery Mission शुरु किया – मेघालय
केंद्र सरकार ने 1264 करोड़ की लागत से किस राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाने की घोषणा की – बिहार
हाल ही में किस राज्य ने ई-वाहनों के लिए सब्सिडी परियोजना लांच की – गुजरात सरकार
किस राज्य ने हाल ही में मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना लांच की – गुजरात सरकार
भारत के किस राज्य में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क का शिलान्यास किया गया – केरल
किस राज्य सरकार ने हाल ही में गुंडा तथा असामाजिक गतिविधियाँ (रोकथाम) विधेयक पारित किया – गुजरात
गैर संचारी रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों में अपने उत्कृष्ट योगदान हेतु किस राज्य ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता – केरल
किस राज्य सरकार ने हाल ही में खुली बीड़ी-सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया – महाराष्ट्र
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने नमामि गंगे मिशन के तहत किस राज्य में 6 परियोजनाओं का शुभारंभ किया – उत्तराखंड
भारतीय शहर
एयरो इंडिया – 21 की मेजबानी भारत के किस शहर द्वारा की जाएगी – बेंग्लुरु
आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की गई है – छत्रपति शिवाजी
नियुक्ति
हाल ही में जननायक जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे बनाया गया – अजय सिंह चौटाला
भारतीय रेलवे बोर्ड का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है – विनोद कुमार यादव
साउथ इंडिया बैंक का नया एम. डी. किसे नियुक्त किया गया – मुरली रामकृष्णन
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का प्रमुख सचिव किसे नियुक्त किया गया है – नितिश्वर कुमार
कश्मीर में केंद्रीय रिजर्ब पुलिस फोर्स का नेतृत्व करने वाली पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं हैं – चारु सिन्हा
अखिल भारतीय टेनिस संघ का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है – अनिल जैन
हाल ही में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – परेश रावल
किसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक का सलाहकार नियुक्त किया गया है – सीमांचल दास
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के क्षेत्रीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया – खुशी चिंदालिया
बीसीसीआई ने हाल ही में सीनियर महिला चयन समिति का अध्यक्ष किसे चुना – नीतू डेविड
हाल ही में फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का चेयरमैन किसे बनाया गया है – शेखर कपूर
निधन
भारत की पहली महिला कॉर्डियोलॉजिस्ट जिनका हाल ही में निधन हो गया – डॉ. एस. आई. पद्मावती
स्नो लेपर्ड के नाम से विख्यात 10 बार की माउंट एवरेस्ट विजेता किस महिला का हाल ही में निधन हो गया – आंग रीता शेरपा
परमाणु ऊर्जा आयोग के किस पूर्व अध्यक्ष का हाल ही में निधन हो गया – डॉ. शेखर बासु
किस रेल राज्यमंत्री का हाल ही में कोविड-19 के कारण निधन हो गया – सुरेश अंगड़ी
हाल ही में भाजपा के किस पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हो गया – जसवंत सिंह
किस राज्य की पहली व एकमात्र महिला मुख्यमंत्री सैय्यद अनवरा तैमूर का हाल ही में निधन हो गया – असम
खेल
हाल में हुई यूएस ओपन प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता – सुमित नागल
IPL के 13वें संस्करण की शुरुवात कहाँ पर हुई – अबूधाबी
आर्थिक खण्ड
किस बैंक ने अपने 115वें स्थापना दिवस के मौके पर सिग्नेचर वीजी डेविड कार्ड शुरु किया – बैंक ऑफ इंडिया
हाल ही में भारतीय रिजर्ब बैंक ने किस बैंक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है – आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक
केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कितने निवेश की योजना बनाई है – 20 हजार करोड़
कौनसा बैंक ‘सेफ पे’ नाम से फोन पर संपर्क रहित डेविड कार्ड लेनदेन सुविधा शुरु करने वाला है – आईसीआईसीआई
रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक जागरुकता अभियान के लिए किस फिल्म अभिनेता को चुना गया – अमिताभ बच्चन
पुरस्कार
इस साल का इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार किसे दिया गया – डेविड एटनबरो
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में किस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है – नोबल शांति पुरस्कार
रिपोर्ट, इंडेक्स व सूचकांक रैंकिंग
विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन द्वारा जारी ग्लोबल इनोवेशन रिपोर्ट में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है – 48वां स्थान
भारत इस बार आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में किस स्थान पर रहा – 105वें
विश्व बैंक की ओर से जारी की गई ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ – 116वां स्थान
हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में किस देश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया – बेल्जियम
इंडिया हैप्पिनेस रिपोर्ट 2020 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया – मिजोरम
ग्लोबल स्मार्ट सिटी इंडेक्स – 2020 में कौसना शहर शीर्ष पर रहा – सिंगापुर
विज्ञान व तकनीक
DRDO ने हाल ही में स्वदेशी तकनीक से निर्मित एक हाई स्पीड ड्रोन का सफल परीक्षण किया – ABHYAS
डीआरडीओ ने हाल ही में किस राज्य के फायरिंग रेंज में स्वदेशी तकनीक से विकसित लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का परीक्षण किया है – महाराष्ट्र
अन्य
किस भारतीय फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में Y+ Security दी गई है – कंगना रनाउत
यूनिसेफ ने किसे बाल अधिकार अभियान का सेलेब्रिटी एडवोकेट बनाया – आयुष्मान खुराना
वैज्ञानिकों ने हाल ही में किस गृह पर जीवन होने की संभावना को व्यक्त किया है – शुक्र
लेह – मनाली राजमार्ग पर हिमालय की पूर्वी पीर पंजाल श्रेणी में रोहतांग दर्रे के नीचे बनी सुरंग का नाम किसके नाम पर रखा गया – अटल बिहारी बाजपेयी
सितंबर के दिवस –
- 1 से 7 सितंबर – राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
- 2 सितंबर – विश्व नारियल दिवस
- 5 सितंबर – राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
- 5 सितंबर – अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस
- 7 सितंबर – ब्राजील स्वतंत्रता दिवस
- 8 सितंबर – अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
- 8 सितंबर – विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस
- 10 सितंबर – विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
- 14 सितंबर – राष्ट्रीय हिंदी दिवस
- 14 सितंबर – विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस
- 15 सितंबर – इंजीनियर्स डे
- 15 सितंबर – अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
- 16 सितंबर – विश्व ओजोन दिवस
- 21 सितंबर – अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस
- 21 सितंबर – विश्व अल्जाइमर दिवस
- 26 सितंबर – यूरोपीय भाषा दिवस
- 26 सितंबर – विश्व गर्भनिरोध दिवस
- 27 सितंबर – विश्व पर्यटन दिवस
- 28 सितंबर – विश्व रेबीज दिवस
- 30 सितंबर – अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस